लहूलुहान हालात में मिले शव, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी
पेचकस से गोदकर पति-पत्नी और बेटे की हत्या !
बिजनौर। जिला मुख्यालय की खलीफा कालोनी में ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया। पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी हुई हैं।
बिजनौर की खलीफा कालोनी में भूरा (50), उसकी पत्नी उबैदा (45) और बेटे याकूब (18 वर्ष) की हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के अनुसार तीनों को पेंचकस से गोदकर बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया।

बताया गया है कि रविवार सुबह पड़ोसी ने दरवाजा खटखटाया। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर झांककर अंदर देखा तो बरामदे में खून फैला हुआ था और तीन शव पड़े हुए थे। पड़ोसियों ने शनिवार शाम को घर में तीनों को देखा था, उसके बाद यह हादसा हुआ। पुलिस को शुरुआती जांच में संदेह है कि हत्या किसी परिचित ने ही की होगी, क्योंकि किसी तरह की लूटपाट के निशान नहीं मिले हैं। एसपी अभिषेक झा के निर्देश पर एसपी सिटी संजीव बाजपेई और कई थानों की पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। आसपास के लोगों और अन्य परिजनों से पूछताछ और छानबीन की जा रही है।
पुलिस की थ्योरी!
पुलिस के अनुसार मृतकों के घर के दोनों ओर खाली प्लॉट हैं और घर की बाउंड्री छोटी है। आरोपी छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और हत्या को अंजाम देने के बाद छत से ही कूदकर फरार हो गए? परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। इसलिए लूटपाट की संभावना नहीं है। बताया गया है कि इनका कबाड़ का कारोबार था।
हर संभव एंगल से मामले की जांच; बोले एसपी
एसपी अभिषेक झा ने कहा कि पुलिस हर संभव एंगल से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है। पूछताछ के लिए कई संभावित संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है। घटनास्थल से कुछ सबूत भी इकट्ठा किए गए हैं।
Leave a comment