पुलिस अधिकारी लगातार कर रहे हैं पैदल गश्त
शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए पुलिस है तत्पर
बिजनौर। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से मुख्य मार्गो व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस अधिकारी पैदल गश्त कर रहे हैं।

पुलिस विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेई, क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद व क्षेत्राधिकारी नगर ने स्थानीय पुलिस बल के साथ थाना नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत, क्षेत्राधिकारी अफजलगढ ने स्थानीय पुलिस बल के साथ थाना रेहड क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त की।


इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेई द्वारा थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग कराई गई। इस दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a comment