newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

तीसरे शुक्रवार को कोतवाली सभागार में बैठक का निर्णय

पत्रकारों की समस्या समाधान को हर महीने बैठक

~रामबाबू कौशल

उरई (जालौन)। नगर क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पाण्डेय ने पत्रकारों की निजी समस्याओं को लेकर गंभीरता दिखाई है। निराकरण के लिए अब प्रत्येक माह के तीसरे शुक्रवार को कोतवाली सभागार में पत्रकारों के साथ बैठक का निर्णय लिया गया है।

जनपद मुख्यालय उरई कोतवाली सभागार में पत्रकारों की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पाण्डेय ने पत्रकारों की निजी समस्याओं को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की कोई समस्या हो, तो नि:संकोच बताएं। जल्द से जल्द समस्या का निराकरण किया जाएगा। नगर क्षेत्राधिकारी ने कहा कि इसके लिए प्रत्येक माह के तीसरे शुक्रवार को पत्रकारों के साथ बैठक कोतवाली में की जाएगी। इस निर्णय का पत्रकारों ने स्वागत किया।

बैठक में मुन्नेश कुमार, उपेन्द्र गुर्जर, राघवेन्द्र शर्मा, अवनीश दुबे, ब्रजेश बादल, कैलाश कुमार, सुरेश कुमार सोनी आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment