यादगार बना दिया जन्मदिन
जीना इसी का नाम है…
साभार~ दैनिक सांध्य प्रयाण।
बिजनौर। किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार, किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार, जीना इसी का नाम है… ऋषिकेश मुखर्जी निर्देशित फिल्म अनाड़ी का यह सुपरहिट गाना भले ही साल 1959 का हो, लेकिन यह आज भी समय समय पर चरितार्थ होता देखा जाता है।

ऐसा ही नजारा ग्राम काजीशोरा में देखने को मिला। जहां एक ओर पाश्चात्य संस्कृति की चकाचौंध में युवा अपना जन्मदिन यादगार बनाने के लिए कार के बोनट पर रखकर केक काटते हैं और उसे एक दूसरे के मुंह पर लगा कर बर्बाद करते हैं अथवा शराब पार्टी कर जन्मदिन मनाते हैं, वहीं ग्राम रामजीवाला निवासी अंकित चौधरी अपने साथी एडवोकेट अभिषेक वत्स, शिवम बालियान, दीपक तोमर, विमल कुमार, जितेंद्र कुमार के साथ आशीष तोमर के पास पहुंचे। आशीष तोमर की किडनी खराब है और महंगे उपचार को आर्थिक सहायता जुटाने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई जा रही है।

अंकित चौधरी ने अपने जन्मदिन पर खर्च करने के लिए रखे 8100 रुपए आशीष तोमर को उपचार के लिए दे दिए। साथ ही आशीष की माता को हिम्मत बंधाते हुए भविष्य में और सहायता करने का भरोसा दिया। अंकित चौधरी ने बताया कि वह भाकियू (अराजनैतिक) के सिपाही हैं। उन्हें और उनके साथियों को संगठन से प्रेरणा मिलती है कि अपने लिए तो दुनिया जीती है, दूसरों के लिए भी जीना जीवन है। उधर संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने कहा कि अंकित चौधरी के इस पुण्य कार्य की जितनी सराहना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने हमें मानव जन्म देकर धरती पर भेजा है, अब मानवता का परिचय देना हमारा फर्ज है। भाकियू (अराजनैतिक) का एक एक सिपाही समाज के हर व्यक्ति और हर वर्ग के साथ प्रत्येक मुसीबत की घड़ी में खड़ा है।
Leave a comment