newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

शहर की दूसरी लिफ्टों का क्या हाल होगा: रफीक अंसारी

कोर्ट की लिफ्ट में 15 मिनट तक फंसे रहे सपा विधायक

मेरठ। मेरठ शहर सीट से सपा विधायक रफीक अंसारी आज शनिवार 14 दिसंबर 2024 को लिफ्ट हादसे का शिकार होते-होते बचे। रफीक अंसारी के साथ वकील, विधायक का गनर कुल मिलाकर 8 से 9 लोग कचहरी की नई नवेली लिफ्ट में फंस गए। लगभग 15 मिनट तक विधायक सहित ये लोग लिफ्ट में ऊपर-नीचे झूलते रहे।

पूरे 15 मिनट बाद लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर आकर धम्म से रुकी तो सारे लोग किसी तरह सुरक्षित बाहर निकले। सपा विधायक ने कहा कि आए दिन शहर में लिफ्ट में हादसे हो रहे हैं। कचहरी की लिफ्ट में ही खराबी है तो शहर की दूसरी लिफ्टों का क्या हाल होगा यह सभी समझ सकते हैं।

Posted in , ,

Leave a comment