प्रशासन की बड़ी कार्रवाई से महकमे में हड़कंप
अवैध खनन: सीओ दरोगा समेत 4 वनकर्मी निलंबित
मुजफ्फरनगर। अवैध खनन के मामले में जानसठ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रविकांत चौधरी सहित चार वन कर्मी निलंबित कर दिए गए हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

बताया गया है कि मीरापुर क्षेत्र के सेंचुरी एरिया और गंगा किनारे से अवैध तरीके से मिट्टी और रेत का खनन कर हाईवे निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा था। शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच में सामने आया कि अवैध खनन में वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते बड़े पैमाने पर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचाया गया। डीएफओ मुजफ्फरनगर कन्हैया लाल पटेल के मुताबिक, सेंचुरी क्षेत्र में खनन की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और जांच में दोषी पाए जाने पर वन क्षेत्राधिकारी रविकांत चौधरी, वन दरोगा रमेश चंद्र, और वनरक्षक दीपक कुमार व प्रवेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

डीएफओ मुजफ्फरनगर कन्हैया लाल पटेल ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ आगे की सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बहरहाल इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रशासन अवैध खनन और विभागीय भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। प्रशासन का यह रुख उन अधिकारियों के लिए चेतावनी है, जो अपने कर्तव्यों के विपरीत जाकर अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं। वन विभाग में इस कार्रवाई के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में ऐसी किसी भी गड़बड़ी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment