आग का गोला बन गया पूरा इलाका, चपेट में आईं 40 से ज्यादा गाड़ियां
जयपुर अजमेर हाईवे पर ट्रक की टक्कर से हुआ हादसा
LPG टैंकर फटने से 5 जिंदा जले, 35 लोग झुलसे
जयपुर। अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने ट्रक की टक्कर से एलपीजी भरे टैंकर में धमाका हो गया। हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए और 35 से अधिक लोग झुलस गए। हादसे के दौरान पूरा इलाका आग का गोला बन गया और 40 से ज्यादा गाड़ियां चपेट में आ गईं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे के कारणों की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार टैंकर सुबह करीब अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। सुबह करीब 5.44 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वह वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर की ओर से आ रहे ट्रक की टैंकर से टक्कर हो गई। ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। टैंकर से बाहर निकलने के बाद गैस 200 मीटर दूर तक फैल गई और उसने आग पकड़ ली। इसके साथ ही पूरा इलाका आग का गोला बन गया। हादसे में 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। कई गाड़ियां ऐसी थीं, जिनमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे के किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई।

ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। ट्रक की आग हादसे के करीब 3 घंटे बाद बुझाई जा सकी, बाद में पता चला कि ट्रक का ड्राइवर और खलासी उसके अंदर ही थे। धमाके और आग के कारण हाईवे बंद किया गया है। हादसे की जगह गैस फैलने से रेस्क्यू में काफी परेशानी आई। सभी घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित कई मंत्रियों ने घटनास्थल पर हादसे के कारणों की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
एक्रेलिक पेंटिंग सीखने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
https://youtube.com/shorts/LXFJj3c7lVw?feature=share
Leave a comment