newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

हरियाणा के जींद में सामने आया अजीबोगरीब मामला

निजी पशु गृह से 180 चूहे, 3500 चुहिया और फीड चोरी

मालिक ने दर्ज कराया मैनेजर समेत दो पर केस

…लो जी अब चोरी हो गए हजारों चूहे और चुहिया

नई दिल्ली (एजेंसी)। हरियाणा के जींद जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां अनुसंधान, गैर अनुसंधान और वाणिज्यिक उद्देश्य से ब्रीडिंग के लिए बने निजी पशु गृह से 180 चूहे, 3500 चुहिया और फीड चोरी कर लिए गए। इस मामले में मैनेजर सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

हरियाणा के जिला जींद अंतर्गत ढाठरथ गांव में स्थानीय राजेश का पशु गृह है। इसमें छोटे पशुओं पर अनुसंधान के साथ ब्रीडिंग का कार्य भी होता है। केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त इस पशु गृह पर पिछले चार साल से जम्मू का सुनील मैनेजर है।

राजेश ने 17 दिसंबर को अपने पशु गृह में स्टाक देखा तो 180 चूहे और 3500 चुहिया कम पाई गईं, उनके फीड के 12 कट्टे भी कम थे। इस पर उसने मोबाइल पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखनी शुरू कर दी। 19 दिसंबर को फीड के 12 कट्टे एक छोटे कैंटर में लोड कर ले जाते दिखाई दिए। उसने छोटे कैंटर का पीछा किया तो पता चला कि बिरौली निवासी संजय पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी लेकर आया और वहां फीड को उतार कर अपने साथ ले गया। राजेश ने आरोप लगाया कि हाउस के मैनेजर सुनील व संजय ने मिलीभगत कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में उक्त दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

साधारण और आसान तरीके से सीखें पेंटिंग, क्रिएटिव आर्ट

https://youtube.com/shorts/4pPUK-EHq1Y?si=K2NwzMkbmkpFmL4r

Posted in , , , ,

Leave a comment