newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मोहम्मद ईनाम अंसारी को भाकियू (हिन्द) युवा प्रदेशाध्यक्ष पश्चिमी उ०प्र० की जिम्मेदारी

बिजनौर। धामपुर तहसील अंतर्गत शेरकोट निवासी मोहम्मद ईनाम अंसारी को भाकियू (हिन्द) को युवा प्रदेशाध्यक्ष पश्चिमी उ०प्र० की जिम्मेदारी दी गई है।

भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेशाध्यक्ष पश्चिमी उ०प्र० की जिम्मेदारी शेरकोट निवासी मोहम्मद ईनाम अंसारी को सौंपी गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी साजिद अली ने ईनाम अंसारी का मनोनयन करते हुए उनसे संगठन के नीति व सिद्धांत का पालन एवं जाति धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर यूनियन के हित में कार्य करने की आशा जताई है। मोहम्मद ईनाम अंसारी की ताजपोशी पर उनके समर्थकों में उत्साह है।

Posted in ,

Leave a comment