मेहंदी के दिन की घटना में प्रेमी की मौत
शादी से पहले प्रेमिका ने प्रेमी संग खा लिया ज़हर
मेरठ। मेहंदी रस्म के दिन युवती ने अपने प्रेमी के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में प्रेमी की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। जानकारी मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार के अनुसार सारी जानकारी जुटाई जा रही है।

जानकारी के अनुसार खरखौदा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शिवांश (24) के पड़ोसी गांव निवासी एक युवती से करीब तीन वर्ष से प्रेम संबंध था। युवती एक निजी मेडिकल कॉलेज में क्लर्क के पद पर काम करती है। युवक अपने चाचा की हार्डवेयर की दुकान पर बैठता था।

बताया गया है कि दोनों के प्रेम संबंधों का पता चलने पर युवती के परिजनों ने कस्बे के ही यूपी पुलिस में तैनात एक युवक से उसकी शादी तय कर दी। मंगलवार को युवती के परिजन सगाई लेकर गए थे। बुधवार को हल्दी की रस्म होनी थी, जबकि शादी 18 जनवरी को तय हुई है।

प्रेमी के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाती पुलिस
‘हम मर रहे हैं’।
बुधवार सुबह युवती शादी की खरीदारी की बात कहकर घर से निकली। गांव के बाहर प्रेमी गाड़ी लेकर आया और प्रेमिका को साथ लेकर चला गया। दोपहर में युवक ने परिजनों को फोन कर बताया कि दोनों ने साथ मिलकर जहर खा लिया है, ‘हम मर रहे हैं’। परिजन तलाश करते हुए बिजली बंबा चौकी क्षेत्र में काजीपुर गांव के पास पहुंचे तो दोनों गाड़ी में तड़पते हुए मिले। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, जबकि युवती की हालत नाजुक बताई गई है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार के अनुसार अभी किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Leave a comment