मूरतगंज (कौशाम्बी) प्रयागराज में महा आयोजन
संगम में की गई है पवित्र स्नान की व्यवस्था
15 और 16 फरवरी को अखिल भारतीय मीडिया महाकुंभ

Lucknow: राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ (आरपीएम) 15 और 16 फरवरी (शनिवार और रविवार) 2025 को मूरतगंज (कौशाम्बी) प्रयागराज (इलाहाबाद) में अखिल भारतीय मीडिया महाकुंभ (एआईएमएम) के नाम से दो दिवसीय मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन करने जा रहा है।
डॉ. पबित्र मोहन सामंतराय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्रियों, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधान सभा के सदस्यों (एमएलए), विधान परिषद के सदस्यों (एमएलसी), संसद सदस्यों (एमपी), प्रसिद्ध अतिथियों और पत्रकारों सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों को माननीय के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया गया है।
इस अवसर पर संस्थापक सदस्यों, प्रतिनिधियों नेताओं और प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा
सभी प्रतिनिधियों को भागीदारी प्रमाणपत्र दिया जाएगा
16 फरवरी (रविवार) को संगम में पवित्र स्नान की व्यवस्था की गई है, जिसके बाद अभिनंदन (विजय तिलक, प्रसाद सेवन) का आयोजन ब्रह्मानंद महर्षि वैदिक विजन फाउंडेशन कैंप, साउथ जोन, सेक्टर 24, निषाद घाट, मेला क्षेत्र, प्रयागराज (संपर्क:) पर किया गया है। 9890328741//7007879512)
डॉ. पबित्र मोहन सामंतराय राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुशील कुमार शर्मा आयोजन सचिव, धीरज कुमार राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, इश्तियाक अहमद यूपी प्रदेश संयोजक, बीडी देशपांडेय संयोजक एआईएमएम, डॉ. एसपी सिंह, एआईएमएम, सह संयोजक, नजम आशान एआईएमएम उप. सह संयोजक, वीरेंद्र प्रसाद सैनी दिल्ली एनसीआर प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती केशरी देबी मिश्रा दिल्ली एनसीआर प्रदेश महासचिव

राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ (आरपीएम) 🙏
संपर्क: (9956201213/9113488409)
यहां जाएं: Www.rashtriapatrakarmahsangh.in🙏
लखनऊ। Rashtriya Patrakaar Mahasangh( RPM) is going to organize a two days Media conclave in the name of All india media Mahakumbh ( AIMM) at MURATGANJ (Kaushambi) Prayagraj (Allahabad) on 15 th & 16 th February ( saturday and Sunday) 2025, Eminent dignitaries of different areas including Central ministers, Ministers of Uttar Pradesh Government, Members Of Legislative Assembly ( MLA), Members of legislative Council ( MLC), Members of Parliament ( MP) , Renowned Bureaucrats & Journalists Have been invited to grace the occasion as Hounrable guests.
Founder members, Delegates leaders & eminent dignitaries will be felicitated on this occasion. All delegates will be given Certificate of Participation.
On 16 th february ( Sunday) arrangements have been made for holy dip at sangam followed by Felicitations( Vijay tilak, Prasad sevan) at Brahmananda Maharishi Vedic vision foundation CAMP, South Zone, Sector 24,Nishad Ghat, Mela Area, Prayagraj ( Contact: 9890328741 / / 7007879512)
Leave a comment