जोमैटो ने बदला अपने पेरेंट कंपनी का नाम
… लेकिन App के नाम में नहीं होगा कोई बदलाव
अब Eternal Ltd. के नाम से जाना जाएगा zomato

देश की मशहूर फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपने पेरेंट कंपनी का नाम बदल दिया है। अब इसे ‘इटरनल लिमिटेड’ (Eternal Ltd.) के नाम से जाना जाएगा। हालांकि, ग्राहकों के लिए Zomato ब्रांड नेम, ऐप और सर्विसेज में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने खुद इस बात की जानकारी दी कि Zomato ब्रांड नेम, ऐप और सर्विसेज में कोई बदलाव नहीं होगा और ऐप को Zomato के नाम से ही जाना जाएगा।
सिर्फ ‘पेरेंट कंपनी’ का नाम बदला
🔹 जोमैटो का नया नाम ‘इटरनल लिमिटेड’ रखा गया है।
🔹 जोमैटो ऐप और ब्लिंकिट पहले की तरह ही काम करेंगे।
🔹 यह बदलाव बोर्ड की मंजूरी के बाद हुआ, लेकिन अब शेयरहोल्डर्स की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।

‘फूडीबे’ से ‘इटरनल’ तक जोमैटो का सफर:
🔹 2007 – कंपनी की शुरुआत ‘Foodiebay’ के नाम से हुई।
🔹 2010 – नाम बदलकर ‘Zomato’ कर दिया गया।
🔹 2021 – जोमैटो ने ब्लिंकिट (Blinkit) का अधिग्रहण किया।
🔹 2024 – अब पेरेंट कंपनी का नाम बदलकर ‘Eternal Ltd.’ कर दिया गया।
ग्राहकों पर क्या असर होगा?
🔹 नाम बदलने का कोई प्रभाव जोमैटो और ब्लिंकिट के ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा।
🔹 फूड डिलीवरी सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी।
🔹 ‘इटरनल’ सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि कंपनी का मिशन स्टेटमेंट भी है, जो बताता है कि इसका अस्तित्व लंबे समय तक बना रहेगा।

क्या रही वजह?
🔸 ब्लिंकिट की बढ़ती सफलता को देखते हुए, पेरेंट कंपनी का नाम बदलने की जरूरत महसूस हुई।
🔸 जोमैटो के शुरुआती दिनों में ही यह तय किया गया था कि अगर भविष्य में कोई और प्रोडक्ट बड़ा बनता है, तो कंपनी का नाम ‘इटरनल’ रखा जाएगा।
🔸 रीब्रांडिंग के तहत यह बदलाव किया गया है ताकि कंपनी और ऐप के बीच स्पष्ट अंतर बना रहे।
सीईओ दीपिंदर गोयल ने किया खुलासा
सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने शेयर होल्डर्स को लिखे नोट में कहा कि, नया नाम कंपनी के बड़े सपनों और अलग-अलग बिजनेस में विस्तार की दिशा को दर्शाता है। हमने सोचा था कि जिस दिन जोमैटो से परे कंपनी भविष्य में एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर लेगी, तब हम कंपनी का नाम सार्वजनिक तौर पर जोमैटो से इटरनल कर देंगे। आज ब्लिंकिट के साथ मुझे लगता है कि वह पल आ गया है। गोयल ने आगे कहा कि हम कंपनी का नाम जोमैटो लिमिटेड से बदलकर इटरनल लिमिटेड कर रहे हैं। फूड डिलीवरी ब्रांड/ऐप के नाम में कोई बदलाव नहीं होगा। CEO ने यह भी कहा कि एक बार नया नाम मंज़ूर हो जाने के बाद, मुख्य वेबसाइट को zomato.com से बदलकर eternal.com कर दिया जाएगा, और शेयर बाजार टिकर ZOMATO से ETERNAL हो जाएगा। कंपनी के होल्डिंग के तहत चार बिजनेस ब्रांड होंगे -Zomato (फूड डिलीवरी), Blinkit (क्विक कॉमर्स), District, Hyperpure (रेस्टोरेंट सप्लाई चेन)। कंपनी ने 6 फरवरी को बीएसई (BSE) में रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए इस बदलाव की जानकारी दी। (एजेंसियां)
Leave a comment