तलाशने में जुटी स्वाट और सर्विलांस टीम
हत्यारोपी रिंकू पर 25 हजार का इनाम
मेरठ। जानी के पांचली खुर्द गांव में इमरान की हत्या करने वाले आरोपी रिंकू गुर्जर पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम और सर्विलांस टीम को भी लगा दिया गया है। हत्यारोपी की तलाश में 5 टीमें दे रहीं दबिश।

पांचली खुर्द निवासी रिंकू गुर्जर पुत्र रामे हत्या के मामले में 10 साल से जेल में बंद था। वह हाल में ही जेल से छूटकर आया था। शनिवार को वह बाइक पर गांव के इमरान को लेकर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पास गया था। इसके बाद इमरान ने अपने भाई सलमान और जावेद को फोन करके बीयर लाने को कहा था। जावेद पहले 10 बीयर लेकर आया। बीयर खत्म होने के बाद 10 और मंगाई, 20 बीयर खत्म होने के बाद रिंकू ने पीने के लिए और मांगी। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि आरोपी रिंकू पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Leave a comment