रेस्क्यू टीम पर हमले में वन दरोगा घायल
सुरक्षा के लिए महिलाओं और बच्चों को अलग-अलग कमरों में बंद किया
बाघ की दहशत के बीच शादी समारोह में पहुंचा तेंदुआ
लखनऊ। राजधानी के बुद्धेश्वर इलाके में एमएम मैरिज लॉन में शादी समारोह के दौरान बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे एक तेंदुआ घुस आया। तेंदुए को देख लोग जान बचाकर इधर-उधर भागे। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुट गई। इस बीच तेंदुए के हमले में वन दरोगा घायल हो गया। काफी मशक्कत के बाद गुरुवार सुबह किसी प्रकार तेंदुए को पकड़ा जा सका।

लखनऊ के रहमान खेड़ा क्षेत्र में बाघ की दहशत के बीच बुधवार रात बुद्देश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन में तेंदुआ घुस गया। उस समय आलमबाग निवासी यूट्यूबर अक्षय का विक्रमनगर निवासी ज्योति के साथ शादी समारोह चल रहा था। रात करीब साढ़े 10 बजे एक व्यक्ति लॉन में बने भवन की दूसरी मंजिल पर किसी काम से गया। वहां सामने तेंदुए को देखकर घबरा कर नीचे कूद पड़ा, इससे उसे काफी चोट आईं हैं। बिल्डिंग में तेंदुए की मौजूदगी की जानकारी पर भगदड़ मच गई। आनन फानन में महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा के लिए अलग-अलग कमरों में बंद किया गया। लॉन के मालिक रहमान और शादी में आए हरसेवक प्रसाद द्विवेदी ने वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को रेस्क्यू करने में जुट गई। इस बीच तेंदुआ सीढ़ियों के रास्ते नीचे भागा और मलिहाबाद रेंज के दरोगा मुकद्दर अली पर झपट्टा मारते हुए कहीं और जा कर छिप गया। गुरुवार सुबह तेंदुए को पकड़ने की सूचना मिली है। डीएफओ लखनऊ सीतांशु पांडेय खुद इस ऑपरेशन की कमान संभाले रहे।
गौरतलब है कि जिस एमएम लॉन में तेंदुआ घुसा वहां से करीब 10 किलोमीटर दूर रहमान खेड़ा जंगल है। क्षेत्र में बीते 68 दिनों से बाघ होने की खबर से लोगों में डर है तो अब तेंदुआ दिखाई पड़ा है। आएदिन बाघ वन विभाग की टीम को चकमा देकर जंगल से 20 से 25 किलोमीटर दूर निकल जाता है।
लोगों ने समझा, होगा आवारा कुत्ता

डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय दीपक कुमार की बहन की शादी थी। सूचना मिलते ही एक पुलिस टीम तुरंत मौके पर भेजी गई और वन विभाग को सूचित किया गया। एक अन्य टीम मौके पर पहुंची और समारोह स्थल को खाली कराया, जबकि वन विभाग ने जंगली जानवर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। डीसीपी ने बताया कि मेहमान भोजन कर रहे थे और फोटोग्राफर खास पलों को कैद कर रहे थे तभी तेंदुआ टेंट के पीछे से मैरिज हॉल में घुस आया। शुरू में, कुछ मेहमानों ने सोचा कि यह कोई शरारत है या कोई आवारा कुत्ता है। हालांकि, जैसे ही तेंदुआ भीड़ की ओर बढ़ा दहशत फैल गई। इस अफरा-तफरी में दो कैमरामैन गिर गए और उन्हें चोटें आईं। हंगामे से घबराया तेंदुआ हॉल क्षेत्र की छत पर चढ़ गया।
Leave a comment