सात दिन से पकड़ने में वन विभाग नाकाम
मेरठ में गुमशुदा अजगर की तलाश, पब्लिक ने लगाए पोस्टर
मेरठ। मेरठ के कीर्ति पैलेस में स्थानीय निवासियों ने अजगर की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए हैं। लोगों का कहना है कि 7 दिन से ज्यादा गुजर चुका लेकिन अब तक वन विभाग इलाके में घूम रहे अजगर को पकड़ नहीं पाया है। रोजाना वो अजगर बाहर निकलता है फिर छिप जाता है। इसके बावजूद वन विभाग की टीम अजगर को पकड़ने में असफल है। इलाके में अजगर खुलेआम घूम रहा है इसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। मन में दहशत बनी है फिर भी सुनवाई नहीं हो रही है। अब खुद ही सतर्कता बरतते हुए हमने अजगर की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए हैं।

कालोनी में रहने वाले छात्र नेता विनीत चपराणा ने बताया कि 7 दिन से ज्यादा हो गया अब तक वन विभाग की टीम ने अजगर नहीं पकड़े। हम लगातार कह रहे हैं यहां अजगर का खतरा है। कालोनी में 2 अजगर दिखाई दिए थे। वन विभाग ने शिकायत पर टीम भेजी थी। तो बड़े अजगर की जगह उन्होंने छोटा बच्चा अजगर पकड़ लिया और वापस चले गए। दोबारा जब बड़ा अजगर दिखा तो कालोनी के लोगों ने फिर विभाग को बताया और विभाग ने टीम भेजी।
Leave a comment