newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिलखते मासूमों को देख भर आई लोगों की आंख

प्रेमिका संग दो बच्चों के पिता ने जहर खा कर दे दी जान

बिजनौर। नूरपुर के पास एक गांव में दो बच्चों के पिता ने प्रेमिका समेत जहर खा कर जान दे दी। युवक के दोनों बच्चे बिलखते रह गए। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बिलखते मासूमों को देख भर लोगों की आंख आई। युवक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार नूरपुर के समीप स्थित एक गांव निवासी विवाहित सौरभ (27) पुत्र गजेंद्र सिंह व दूसरी जाति की युवती हरिद्वार में रहकर किसी निजी कंपनी में काम करते थे। इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध बन गए। करीब चार दिन पूर्व ही दोनों गांव आए थे। सोमवार की सुबह दोनों ने गांव के पास स्थित जंगल में एक ईंट भट्टे के पास जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जंगल में काम करने वालों ने युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन दोनों को बेहोशी की हालत में उपचार के लिए बिजनौर ले गए। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक दो बच्चों का पिता था। युवक के परिजनों की ओर से आत्महत्या करने की तहरीर पुलिस को दी गई है। वहीं युवती के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है, उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

Posted in , , ,

Leave a comment