newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ड्रम में भरे जिस्म के टुकड़े और ऊपर से डाल दिया सीमेंट

पूर्व मर्चेंट नेवी कर्मी लंदन से आया था पत्नी, बेटी के बर्थडे मनाने

माता पिता ने खुद की बेटी को फांसी की मांग

पति के 15 टुकड़े कर प्रेमी संग पिकनिक मनाने चली गई पत्नी

मेरठ। पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ से सामने आई एक सनसनीखेज खबर ने भी सभी का दिल दहला दिया। यहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के बाद शव के 15 टुकड़े किए और ड्रम में डालकर ईंट और सीमेंट से बंद कर दिया। हौलनाक वारदात को अंजाम देने के बाद पत्नी अपने प्रेमी के साथ पिकनिक मनाने शिमला चली गई। वहां से वापस लौटने पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पति के शव के टुकड़े बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने थाने पर हंगामा किया। उधर पेशी पर कोर्ट पहुंचे प्रेमी युगल पर अधिवक्ताओं ने जमकर गुस्सा निकाला।

आरोपी को पकड़कर ले जाते पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस
गुस्साए परिजन

पुलिस के अनुसार मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर मास्टर कॉलोनी में ओमपाल का मकान है। इसमें पिछले तीन साल से सौरभ कुमार (29) अपनी पत्नी मुस्कान (26) और बेटी पीहू (5) सहित किराए पर रह रहा था। उसके पिता मुन्नालाल, भाई बबलू और मां रेनू ब्रह्मपुरी में ही अलग रहते हैं। पहले सौरभ मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था।

मृतक सौरभ कुमार का फाइल फोटो – फोटो : एजेंसी

वर्ष 2020 में सौरभ लंदन के एक मॉल में नौकरी करने लगा। वर्ष 2016 में उसने मुस्कान रस्तोगी से प्रेम विवाह किया था। सौरभ की पत्नी मुस्कान (26) का जन्मदिन 25 फरवरी और उसकी बेटी पीहू (05) का जन्मदिन 28 फरवरी को था। इसे मनाने के लिए वह 24 फरवरी को घर आया था। परिवार ने धूमधाम से जन्मदिन मनाया।

आरोपी पत्नी

आरोप है कि 04 मार्च की रात पत्नी मुस्कान ने डिनर में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर सौरभ को बेहोश कर दिया। पहले से रचे गए षड्यंत्र के तहत उसने पड़ोस में रहने वाले अपने चार्टर्ड अकाउंटेट प्रेमी साहिल शुक्ला (28) को अपने घर बुलाया और सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद धारदार हथियार से शव के 15 टुकड़े किए और टुकड़ों को प्लास्टिक के ड्रम में डालकर डस्ट और सीमेंट का घोल बनाकर ढक्कन बंद कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद मुस्कान ने अपनी बेटी को मायके में छोड़ा और प्रेमी के साथ शिमला चली गई।

आरोपी प्रेमी

यह भी बताया गया है कि मुस्कान का परिवार भी इसी मोहल्ले में रहता है। वह अक्सर बेटी को मायके छोड़ जाती थी। हालांकि घटना वाले दिन पीहू घर में बराबर के कमरे में सो रही थी। सौरभ अपनी नौकरी के चलते कई महीनों बाद आता था। इसी के चलते साहिल शुक्ला और मुस्कान के बीच नजदीकियां बढ़ गई।

पता चल गई थी पत्नी की बेवफाई

प्लास्टिक का इस ड्रम में हत्या कर शव को रखकर सीमेंट से सील किया गया!– फोटो : एजेंसी

करीब दो साल पहले साल 2023 में सौरभ ने मुस्कान और साहिल को फोन पर चैट करते हुए देख लिया था। फिर उनके बीच विवाद शुरू हो गया। इसी विवाद में 04 मार्च की रात मुस्कान और साहिल ने सौरभ के सीने में चाकू घोंप कर मार डाला और शव को बाथरूम में ले जाकर धारदार हथियार से 15 टुकड़े किए।

मोर्चरी भेजना पड़ा पूरा ड्रम

मोर्चरी भेजना पड़ा पूरा ड्रम

शव सीमेंट में इतनी गहराई तक धंसा हुआ था कि पूरा ड्रम पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजना पड़ा। पुलिस ने ड्रम तोड़कर शव बाहर निकाला, जिसमें सिर, दोनों हाथ, पैर के पंजे अलग-अलग बरामद हुए। पुलिस ने ड्रम में सीमेंट और डस्ट का घोल सूख जाने और उसमें शव के टुकड़े फंसने के कारण पहले मजदूराें को बुलाकर ड्रम को तोड़ने का भी प्रयास किया। असफल होने पर पूरे ड्रम को ही ई रिक्शा से मोर्चरी भेजना पड़ा।

रास्ते से हटाने के लिए की सौरभ की हत्या: एसपी सिटी

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के संबंधों में बाधा बने सौरभ को रास्ते से हटाने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया।

माता पिता ने खुद की बेटी को फांसी की मांग

आरोपी मुस्कान के माता पिता ने मीडिया के सामने अपने दिल का गुबार निकाला। उन्होंने कहा कि ऐसी बेटी को तो फांसी की सजा होनी चाहिए। सौरभ उनका दामाद ही नहीं, बल्कि बेटे जैसा था।

Posted in , , , ,

Leave a comment