क्रिप्टो करेंसी में निवेश के बहाने फेसबुक फ्रेंड ने लगा दिया चूना
उत्तराखंड के ऋषिकेश से सामने आई सनसनीखेज खबर
हनी ने हड़पा मनी: पौने तीन करोड़ गंवा बैठा व्यापारी
ऋषिकेश। हनी ने ऋषिकेश के एक कपड़ा व्यापारी से करोड़ों का मनी हड़प लिया। फेसबुक के जरिए संपर्क में आई युवती ने क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से मुनाफा कमाने का झांसा देकर उत्तराखंड के व्यापारी को चूना लगा दिया। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 06 जनवरी 2025 को तनिष्का शर्मा नाम की युवती ने फेसबुक मैसेंजर के जरिए कपड़ा व्यापारी से संपर्क किया। व्हाट्सएप पर नंबर आदान-प्रदान कर दोनों में चैटिंग का सिलसिला शुरू हुआ। युवती ने व्यापारी को बताया कि वह गोमती नगर लखनऊ से है और दुबई में जिम उपकरण निर्माण का व्यापार करती है। उसके चाचा अमेरिका की जेपी मॉर्गन में उप प्रबंधक हैं। उसकी 70 से अधिक कर्मचारियों की एनालिटिक्स टीम व्यापार के लिए डेटा विश्लेषण करती है। लगभग 10 दिन की व्हाट्सएप चैटिंग के बाद युवती ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए व्यापारी को एक लिंक भेज कर खाता खुलवाने को कहा। खाता खोलने के बाद उसने व्यापारी से यूएसडीटी (Tether) खरीदने और कस्टमर केयर से संपर्क करने को कहा। इसके बाद व्यापारी ने यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करना शुरू किया। पहले एक लाख रुपए का भुगतान किया तो उसके वॉलेट में 10,000 रुपए का मुनाफा ट्रांसफर किया गया। लालच में फंसे व्यापारी ने धीरे-धीरे रुपए 02 करोड़ 67 लाख का निवेश किया। बाद में जब व्यापारी अपनी निवेश की गई राशि को निकालने में सफल नहीं हुआ तो कस्टमर केयर से संपर्क किया। इस पर रकम निकालने के लिए 06 प्रतिशत सीमा शुल्क की मांग की गई। ठगी का अहसास होने पर व्यापारी ने साइबर थाना पुलिस की शरण ली। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
साइबर क्राइम कंट्रोल थाने में मुकदमा दर्ज: एक शख्स के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन खातों में धनराशि ट्रांसफर की गई है, उनकी जांच की जा रही है। - अंकुश मिश्रा, सीओ साइबर क्राइम कंट्रोल

Leave a comment