सीवरेज की समस्या से जूझ रहे थे मिठापुर के लोग
दबंग डिप्टी मेयर ने खुद खड़े होकर कराया सुपर सक्शन मशीनों से काम
जालंधर। अपने काम करने के अनोखे अंदाज से जाने जाने वाले डिप्टी मेयर मलकीत सिंह सुभाना ने मिठापुर इलाके में लंबे समय से चली आ रही सीवरेज की समस्या का समाधान कराया। आधी रात को मौके पर खुद खड़े होकर काम कराते देख लोगों ने उनकी कार्यप्रणाली की जमकर सराहना की।

दरअसल जालंधर छावनी के मिठापुर इलाके के लोग काफी लंबे समय से सीवरेज की समस्या से परेशान थे। वहां के लोगों ने डिप्टी मेयर मलकीत सिंह सुभाना को अपनी परेशानी बताई। इसके बाद तुरंत ही डिप्टी मेयर मलकीत सिंह सुभाना ने नगर निगम के मुलाजिमों को आदेश दे कर काम शुरू करवा दिया। लोगों का कहना है कि अधिकारी सिर्फ आदेश देते हैं और मुलाजिम काम करते हैं। यहां बड़ी बात ये है कि जालंधर के डिप्टी मेयर मलकीत सिंह सुभाना ने रात 11:30 बजे खुद सामने खड़े होकर काम करवाया। इसके बाद उनका काम कराने का यह अंदाज लोगों की पहली पसंद बन गया है। ऐसे ही कार्यों के चलते लोग उन्हें दबंग डिप्टी मेयर के नाम से भी जानते हैं।
Leave a comment