newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ऑपरेशन के दौरान गर्भवती की मौत का मामला

61,500/- रुपए जमा करना होगा तीनों को जुर्माना

“ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान: बिजनौर पुलिस व अभियोजन विभाग की प्रभावी पैरवी

महिला डॉक्टर समेत 03 डॉक्टर 05 साल को भेजे गए जेल

"ऑपरेशन कन्विक्शन" अभियान के क्रम में बिजनौर पुलिस एवं अभियोजन विभाग द्वारा की गई प्रभावी पैरवी से न्यायालय द्वारा धारा 304 (2)/34/419/420 भादवि व धारा 15 (2) इंडियन मेडिकल काउन्सिल एक्ट के आरोपी 03 अभियुक्तों को 05 वर्ष के साधारण कारावास व प्रत्येक को 20,500/- रुपए के अर्थदण्ड से किया दण्डित।

बिजनौर। ऑपरेशन के दौरान गर्भवती की मौत के मामले में कोर्ट ने एक महिला चिकित्सक समेत तीन चिकित्सकों को पांच साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई है। इनमें प्रत्येक पर 20,500/- रुपए के अर्थदण्ड भी लगाया गया है। मामला अनमोल हेल्थ केयर चांदपुर का है।

जानकारी के अनुसार थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर के गांव लदुपुरा निवासी यशवीर पुत्र होराम सिंह ने दिनांक 27 अगस्त 2023 को थाना चांदपुर पर तहरीर दी कि दिनांक 25 अगस्त 2023 को उसने अपनी गर्भवती पत्नी ओमवती को प्रसूति हेतु अनमोल हेल्थ केयर चांदपुर में भर्ती कराया। उसकी पत्नी का ऑपरेशन डॉ. पिंकी चन्द्रावल, डॉ. संजय कुमार व डॉ. हरीश कुमार द्वारा किया गया। ऑपरेशन में चिकित्सकों द्वारा लापरवाही बरती गयी, जिसके कारण उसकी पत्नी की तबीयत अत्यधिक खराब हो जाने पर मृत्यु हो गयी। इस सम्बंध में थाना चांदपुर पर मु. अ. सं. 612/23 धारा 304/419/420 भादवि व धारा 15 (2) इण्डियन मेडिकल एक्ट पंजीकृत किया गया। विवेचना उपरांत पुलिस द्वारा आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित कर दिया गया।

पुलिस एवं मॉनिटरिंग सैल की सशक्त, प्रभावी पैरवी

इस अभियोग में बिजनौर पुलिस एवं मॉनिटरिंग सैल द्वारा न्यायालय में सशक्त, प्रभावी पैरवी कर अभियोजन की कार्यवाही सम्पन्न करायी गई, जिसके परिणामस्वरुप दिनांक 05 अप्रैल 2025 को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो एक्ट जनपद बिजनौर द्वारा आरोपियों आरोपी डॉ. पिंकी चन्द्रावल पुत्री चरन सिंह निवासी मोर मकदूमपुर थाना शिवालाकलां जनपद बिजनौर, डॉ. संजय कुमार पुत्र मेघराज सिंह निवासी स्याऊ थाना चांदपुर जनपद बिजनौर एवं डॉ. हरीश कुमार पुत्र नन्हे सिंह निवासी मौ० पतियापाड़ा थाना चांदपुर जनपद बिजनौर को 05 वर्ष के साधारण कारावास व प्रत्येक को 20,500/- रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

Posted in , , ,

Leave a comment