हनुमान जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना
मंदिरों में सुंदरकांड, हनुमाष्टक, बजरंगबाण, चालीसा का पाठ और आरती
लखनऊ। पूरे देश में हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने अपने इष्टदेव के मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की। विशेष रूप से सजाए गए सभी मंदिरों में सुंदरकांड, हनुमाष्टक, बजरंगबाण, चालीसा का पाठ और आरती की गई। सभी स्थानों पर पुलिस की विशेष निगरानी रही।

राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के तट पर स्थित प्राचीन लेटे हुए हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इसके साथ ही मंदिर के पुजारी डॉ. विवेक टंगड़ी एवं श्रद्धालुओं ने हवन किया। हजरतगंज, कानपुर रोड स्थित एलडीए, पराग स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।

आशियाना कॉलोनी के श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने अपने इष्टदेव की विधिविधान से पूजा अर्चना की। श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में पंडित श्री देवी प्रसाद जी ने सुंदरकांड और चालीसा पाठ के उपरांत आरती कराई।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर लिखा श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये श्री हनुमान जयंती की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को मंगलमय शुभकामनाएं! प्रभु श्री राम के परम भक्त, संकटमोचन श्री हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे। बल, बुद्धि, विद्या के दाता भगवान महाबीर की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है।


वहीं, हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित प्रसिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेशवासियों के कल्याण, शांति और समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में भक्ति और आस्था का विशेष माहौल देखने को मिला।

दूसरी ओर संगम नगरी प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यहां आकर लोगों ने अपने और अपने परिवार के सुख शांति की कामना की। पूरे देश में यही इकलौता मंदिर है जहां पर हनुमान जी लेटी हुई अवस्था में विराजमान हैं। पावन पर्व पर संगम के लेटे हनुमान मंदिर को फूलों से सजाया गया। हनुमान जी की मूर्ति का विधिवत तरीके से श्रृंगार और पूजन किया। भक्तों ने यहां आकर हनुमान जी के दर्शन किए और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
Leave a comment