newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जांच के बाद BSA ने किया हेड मास्टर और शिक्षक को सस्पेंड

राष्ट्रगान के समय कमरे में बैठे रहे मास्टर जी, हेड मास्टर धुलवाती बच्चों से स्कूटी

अलीगढ़ (SJB)। बेसिक शिक्षा विभाग में लापरवाही बरतने वाले दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। दोनों की शिकायत विभाग से की गई थी, जिसके बाद इस मामले की जांच हुई। ब्लाक शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद बीएसए ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है।

विस्तृत जांच शुरू, मांगा स्पष्टीकरण

अलीगढ़ के बीएसए ने लोधा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रोरावर के सहायक अध्यापक गुलजार अहमद और इसी विद्यालय की इंचार्ज हेडमास्टर जैबुना निशा को सस्पेंड कर दिया है। अब मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और दोनों शिक्षकों को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है, जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके।

हेडमास्टर ने धुलवाई थी स्कूटी

स्कूल की हेडमास्टर जैबुन निशा के खिलाफ शिकायत हुई कि उन्होंने स्कूल के बच्चों ने अपनी स्कूटी साफ कराई थी। इतना ही नहीं बच्चों के साथ वह मारपीट भी करती थी। इसके बाद उन्हें नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया और मामले की जांच की गई थी।

ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच की और विद्यालय में जाकर बच्चों से पूछताछ भी की थी। जांच में पाया गया था कि हेडमास्टर ने बच्चों ने अपनी स्कूटी साफ कराई थी। इसके बाद तत्काल उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ उच्च अधिकारियों को भी जांच आख्या भेजी गई है। बताया गया है कि राष्ट्रगान के समय कमरे में बैठे हेडमास्टर के साथ ही सहायक अध्यापक गुलजार अहमद की भी शिकायत हुई थी। इसके अनुसार स्कूल में राष्ट्रगान का कार्यक्रम चल रहा था और आरोपी शिक्षक अपने कमरे के बाहर नहीं निकले। राष्ट्रगान के समय वह अंदर बैठे हुए थे। इसके बाद जांच में वह भी दोषी पाए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि दोनों शिक्षक जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए हैं, जिसके चलते उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भी भेजी जा रही है।

Posted in , ,

Leave a comment