डा. आंबेडकर जी के जन्म दिवस मौके पर नकोदर में हुआ कार्यक्रम
एनकेएन म्यूजिक प्रोडक्शन के मालिक, समाज सेवक आरके नाहर का सम्मान
जालंधर, नकोदर (अभिषेक मोदी)। एनकेएन म्यूजिक प्रोडक्शन के मालिक एवं समाज सेवक आरके नाहर को नकोदर में विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

नकोदर में डा. आंबेडकर जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान वीर सरताज विंटा ने उपस्थित लोगों को अपने भजनों से निहाल किया।

इस विशेष अवसर पर एनकेएन म्यूजिक प्रोडक्शन के मालिक एवं समाज सेवक आरके नाहर को सम्मानित किया गया। संत बेदीराम हेरा वाले, बाबा संगत नाथ जी, रहीम पूरा, बाबा काला दशमेश तरना दल वाले, पवन गिल पार्षद, आकाश भल्ला, सरदार सरबजीत धीमान, अजय वर्मा, डॉ. राजवीर सिंह, मंजीत केटला, जतिंदर भल्ला आदि मौजूद थे।
Leave a comment