जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल
मेरठ। जनपद में सोमवार सुबह पुलिस और चेन स्नैचर्स के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम लूटी गई चेन बरामद कराने के लिए दो बदमाशों को लेकर गई थी।

गौरतलब है कि एक महीने पहले जागृति विहार में डॉक्टर से चेन लूट की वारदात हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से रविवार को गाजियाबाद के टीला मोड़ निवासी परवेज आलम और परतापुर के डिमोली गांव के अंकुर सैनी को गिरफ्तार किया था। बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि लूटी गई चेन गांधी आश्रम के पास एक पेड़ के नीचे छिपाई है। सोमवार सुबह जब पुलिस टीम बदमाशों को लेकर वहां पहुंची, तो परवेज ने पेड़ के नीचे छिपा तमंचा निकालकर पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। दोनों बदमाश भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में परवेज के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। घायल परवेज को जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बदमाशों से घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, एक लाख रुपए की नगदी और लूटी गई चेन बरामद की है। पुलिस दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।
Leave a comment