समाज सेवक आर.के नाहर ने किया 100 पौधे लगाने का ऐलान
पहलगाम हमले को समर्पित जालंधर के मॉडल टाऊन में अभिषेक गुप्ता की तरफ से लगाया गया खूनदान कैंप
जालंधर। हिंदुस्तान में मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाने, जाने वाले पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में जालंधर के मॉडल टाऊन ( शिवानी पार्क ) में अभिषेक गुप्ता की तरफ से मृतक भाई बहनों को समर्पित खूनदान कैंप लगाया गया।

कैंप में जालंधर के जानेमाने समाज सेवक आर.के नाहर एवं पार्षद बलराज ठाकुर ने खूनदान कर एहम भूमिका निभाई। बातचीत दौरान समाज सेवक आर.के नाहर ने कहा कि खून दान सबसे बड़ा दान है महादान है। खूनदान करने ने आने वाले समय में हमारे किसी भाई बहन की जान बच सकती है। इस अवसर पर श्री नाहर ने 100 पौधे लगाने का ऐलान किया।
Leave a comment