IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के.विक्रम राव का निधन अपूर्णीय क्षति
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन बिजनौर शाखा ने अर्पित की श्रद्धांजलि
संघर्षशील पत्रकारिता और निर्भीक लेखनी का पर्याय रहा डॉ. राव का जीवन

बिजनौर। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला शाखा ने देश के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के.विक्रम राव को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके निधन को पत्रकारिता के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। डॉ. राव का सोमवार को प्रातः लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे साँस संबंधी तकलीफ़ के कारण अस्पताल में भर्ती कराए गए थे।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला इकाई की शोक सभा पालिका बाजार में यूनियन जिलाध्यक्ष ज्योतिलाल शर्मा की अध्यक्षता व अनुज चौधरी के संचालन में हुई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि डॉ. राव पत्रकारिता के क्षेत्र में दशकों से सक्रिय थे और उन्होंने श्रमजीवी पत्रकारों की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाया। उनका जीवन संघर्षशील पत्रकारिता, सिद्धांतनिष्ठ विचारों और निर्भीक लेखनी का पर्याय रहा, उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है। शोक सभा में अनूप खन्ना, वीरेश बल, राजनारायण कौशिक, इफ्तखार मलिक, संजीव भुइयार, सचिन वर्मा, मनोज बाल्मीकि, अनुराग शर्मा, अभय कुमार बिश्नोई, कमल कुमार, राजकुमार, आबिद रजा, इफ्तखार कुरैशी आदि ने हिस्सा लिया।
Leave a comment