newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सतना की सड़कों पर उतरा म.प्र. सकल तेली साहू राठौर समाज

दोषियों पर कड़ी कार्यवाही न हुई तो भोपाल में होगा बड़ा प्रदर्शन

शुभम की निर्मम हत्या के विरोध में निकाली गई आक्रोश रैली

सतना (मध्य प्रदेश)। युवा नेता शुभम साहू की निर्मम हत्या के विरोध में म.प्र. सकल तेली साहू राठौर समाज द्वारा सतना में आक्रोश रैली निकाली गई. साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया.

ऐसी घटना समाज के बन्धु के साथ ना घटित हो, इसके लिए समस्त स्वजातीय नेताओं के नेतृत्व में साहू समाज के सभी आठों संगठन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही. संरक्षक एडवोकेट परषोत्तम साहू, म.प्र. तेलिक साहू राठौर महासभा से सत्येंद्र साहू राष्ट्रीय संयोजक जनगणना प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक साहू, साहू वैश्य संगठन से हरिशंकर साहू, राकेश साहू, विनोद साहू, साहू कस्तोरिया, कांतिलाल राठौर मंदसौर, कर्मा सेना से गणेश साहू, शंभू साहू, महिला संगठन से श्रीमती रश्मि साहू, किशोर साहू, अशोक साहू ने हजारों स्वजातीय की आक्रोश रैली का नेतृत्व किया.

शुभम साहू (फाइल चित्र)

इससे पहले सुबह 11 बजे शुभम साहू के निवास महादेवा पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश से समाज के पदाधिकारी एवं स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसका संचालन सत्येंद्र साहू ने किया. सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए न्यायिक जांच की मांग की.

इस दौरान राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्यवाही नहीं होती तो भोपाल में बड़ा प्रदर्शन करेंगे, भारतीय तेलिक साहू राठौर महासभा की ओर से सत्येंद्र साहू ने कहा कि समाज हित में सामाजिक लोगों को न्याय दिलाने एवं दोबारा किसी समाज के व्यक्ति को सताया ना जाए इसके लिए सभी संगठनों ने आज सतना में आक्रोश रैली एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा, इसके लिए ह्रदय से आभारी हूँ. उन्होंने कहा कि न्यायिक जांच और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही नहीं हुई तो भोपाल में समाज के लोग लाखों की संख्या में सड़क पर प्रदर्शन करेंगे.

सभी संगठनों के समस्त पदाधिकारियों ने एक होकर सतना पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार को इस गहन संकट को सहन करने के लिए सांत्वना दी और न्याय के लिए शासन को ज्ञापन दिया. इस दौरान मनीष साहू, दीपक साहू, दीपू साहू, विष्णु साहू, अशोक साहू, सुरेन्द्र साहू जी गांगीवाडा, श्री सोनू मुन्नालाल जी साहू छिंदवाड़ा, डिमाक चंद जी रत्ने बीसापुरकला सहित हजारों की संख्या में उपस्थिति रही.

गौरतलब है कि हाल ही में बहुजन समाज पार्टी से जुड़े पूर्व युवा कांग्रेस नेता शुभम साहू की रविवार देर रात बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वह वारदात वाली रात भोपाल से सतना लौटे थे. हमलावरों का पता अभी तक नहीं चल सका है.

Posted in , , ,

Leave a comment