newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

Weather Forecast: IMD ने जारी की चेतावनी

मानसून ने पकड़ी रफ्तार, मूसलाधार बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली। देशभर में तेजी से बदलते मौसम के मिजाज के बीच उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार 28, 29, 30, 31 मई और 1-2 जून को बारिश हो सकती है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में ओडिशा तट से दूर एक कम दबाव का क्षेत्र बन चुका है। यह क्षेत्र धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ रहा है। इससे पूर्वी और तटीय राज्यों में मौसम का व्यापक असर पड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 28, 29, 30 और 31 मई को पूर्वी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान 40-50 किमी/घंटे की स्पीड से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

बारिश के साथ चलेगी तेज हवा

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में 28 मई से 2 जून तक हल्की से मध्यम वर्षा और गरज-चमक की संभावना है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी कुछ स्थानों पर 50-60 किमी/घंटा की हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने तेजी पकड़ी है। इसकी उत्तरी सीमा अब मुंबई, पुणे, शोलापुर, कालाबुरागी, महबूबनगर, कवाली, अगरतला और गोलपारा होते हुए 28.5°N/89°E तक पहुंच चुकी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2-3 दिनों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं।

दक्षिण भारत में भारी वर्षा की चेतावनी

केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 28 से 30 मई के बीच भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है। इन राज्यों में कुछ स्थानों पर 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएँ भी चल सकती हैं। खासकर तमिलनाडु और पुदुच्चेरी में 27 मई को अत्यधिक भारी वर्षा के साथ गरज-चमक और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है।

गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 27 से 29 मई तक अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। वहीं, गुजरात में 60-70 किमी/घंटा की तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
बंगाल और बिहार में गरज-चमक चमक के साथ बारिश
ओडिशा, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 27 से 31 मई तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। इसके अतिरिक्त, असम, मेघालय और मिजोरम में 28-30 मई के बीच भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की भविष्यवाणी की गई है, जबकि 30 मई को सिक्किम और उप-हिमालयी बंगाल में विशेष रूप से भारी बारिश हो सकती है।

मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग ने मछुआरों को 27 मई से 1 जून के बीच सतर्क रहने की सलाह दी है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कई हिस्सों में समुद्र अशांत रहेगा। विशेषकर गुजरात, केरल, ओडिशा, बंगाल और अंडमान सागर में मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।

Posted in , ,

Leave a comment