हजरतगंज, अलीगंज, अमीनाबाद, हनुमान सेतु के मंदिर में लगीं रहीं श्रद्धालुओं की कतारें
गौरव वेडिंग स्टूडियो व जय मां चंद्रिका ज्वैलर्स ने कराया भंडारा
सूर्य नारायणी नव दुर्गे देव स्थली कुम्भरावा, नागेश्वर मंदिर आशियाना में सुन्दर काण्ड व विशाल भण्डारा
सजे हनुमान मंदिर, लगी रहीं कतारें, गूंजे जयकारे
ज्येष्ठ माह: चौथे बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब
https://thh.newzo.in/Lnk/SRWR202506040313093022347151
लखनऊ। यूपी की राजधानी में ज्येष्ठ महीने के चौथे मंगलवार (बड़ा मंगल) को हनुमान मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। पूरे ज्येष्ठ मास में श्री हनुमान जी की भक्ति अधिक की जाती है। सुबह से रात तक मंदिर ‘बजरंग बली की जय’ के जयकारों से गूंजते रहे। इसी उपलक्ष्य में पूजा अर्चना के साथ लोगों ने भंडारों का आयोजन किया और पूड़ी सब्जी, छोले पूड़ी, राजमा चावल, छोले चावल, नाना प्रकार के व्यंजन बांटकर पुण्य बटोरा।
हनुमान चालीसा व सुंदर कांड का पाठ
ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार महावीर हनुमान की विशेष आराधना के साथ जनसेवा के पर्व के रूप में मनाया जाता है। ज्येष्ठ माह के चौथे मंगल पर लखनऊ में अलीगंज स्थित नया व पुराना हनुमान मंदिर के साथ अमीनाबाद व हनुमान सेतु के मंदिर में श्रद्धालुओं की कतारें लगीं रहीं। हनुमान चालीसा, सुंदर कांड का पाठ किया गया। मंदिरों की खास सजावट की गई। इस दौरान हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, अलीगंज स्थित नया व पुराना हनुमान मंदिर के साथ हनुमान सेतु व अमीनाबाद के मंदिरों में सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा।

अमीनाबाद में स्टेशनरी निर्माता एवं विक्रेता एसोसिएशन द्वारा आयोजित भंडारे में सांसद दिनेश शर्मा ने शामिल होकर प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर एसोसिएशन की प्रदेश कार्य समिति सदस्य गौरव माहेश्वरी व जितेंद्र सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। इसी तरह गोमती नगर, कैसरबाग हजरतगंज व विभिन्न क्षेत्रों में भंडारों का आयोजन किया गया।
गौरव वेडिंग स्टूडियो व जय मां चंद्रिका ज्वैलर्स की तरफ से हुआ भंडारे का आयोजन

लखनऊ के माल क्षेत्र के सैदापुर चौराहे पर दो जगह अलग अलग विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जहाँ हजारों लोगों को पूडी सब्जी का प्रसाद वितरण किया गया वहीं पेयजल की भी व्यवस्था भक्तों की तरफ से थी। सैदापुर में दुकान संचालित करने वाले गौरव वेडिंग स्टूडियो व जय मां चंद्रिका ज्वैलर्स की तरफ से दो जगह अलग अलग भंडारा किया गया। भंडारे में वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी नरेन्द्र कुमार गौतम, सोहन पत्रकार, गौरव गौतम, कैलाश, अजीत राज, पंकज महेंद्र प्रताप, सुभाष, अंकित, सूरज, राजपाल, चन्दन, मनोज, रवी रस्तोगी, संतलाल सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
नागेश्वर मंदिर में सुन्दर काण्ड व विशाल भण्डारा


इसी क्रम में कानपुर रोड एलडीए आशियाना स्थित प्राचीन नागेश्वर महादेव मंदिर में सुन्दर काण्ड व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं अंसल्स के आर्चीड ग्रीन के निवासियों ने दोपहर बाद भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु सपरिवार और इष्ट मित्रों सहित पहुंचे। सभी ने सुंदरकांड पाठ उपरांत भण्डारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में अग्रिम सिंह, अनूप रावत, डॉ. निधी कुमारी, रोहित तिवारी, अभिषेक चौधरी का सहयोग रहा।

नागेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पंडित देवी प्रसाद जी एवं उनके सुपुत्र रोहित तिवारी ने बताया कि बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। ज्येष्ठ महीने में भगवान राम और हनुमान जी मिले थे। इसलिए सभी मंगल बहुत विशेष माने जाते हैं। वर्ष 2025 में ज्येष्ठ का महीना 13 मई को शुरू हुआ, जो 10 जून को बड़ा मंगल मना कर समाप्त होगा।
कुम्भरावा में विधायक योगेश शुक्ला का सम्मान


सूर्य नारायणी नव दुर्गे देव स्थली कुम्भरावा तथा बीडीसी सदस्य उमेश पांडे के आवास पर सुंदर काण्ड का पाठ तथा भंडारा हुआ। इस अवसर पर बीकेटी लखनऊ के विधायक योगेश शुक्ला को श्री राम की पट्टिका गले में पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पंडित विमल मिश्र के अलावा परिवार के दिनेश मिश्र, एडवोकेट धर्मेंद्र, श्रीकांत मिश्र, राम प्रताप मिश्र तथा गांव के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।
Leave a comment