जनवरी 2026 में शादी की तैयारी कर रहा था परिवार
- कचहरी में युवा वकील की हार्ट अटैक से मौत, परिवार में मातम
लखनऊ। सरोजनी नगर कचहरी परिसर में सोमवार को युवा वकील की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस अप्रत्याशित घटना से पूरे परिवार और साथी वकीलों को गहरा सदमा पहुंचा है। परिवार जनवरी 2026 में उनकी शादी की तैयारी कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, बंथरा थाना क्षेत्र के कानपुर रोड हनुमान मंदिर के पास रहने वाले वकील अभिषेक सिंह उर्फ पवन सोमवार दोपहर अपने एक साथी वकील के साथ सरोजनी नगर कचहरी में पैदल जा रहे थे। तभी अचानक चक्कर आने से उनके कदम लड़खड़ाए और चेहरा सीधे दीवार से जा टकराया। इसके बाद वह जमीन पर गिर कर बेहोश हो गए। उनके साथी ने तुरंत उन्हें उठाने की कोशिश भी की। अभिषेक को तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया।

एसजीपीजीआई के इमरजेंसी विभाग के प्रभारी डॉ. तन्मय ने बताया कि शाम करीब 4 बजे अभिषेक नाम के युवक को ‘ब्रॉट डेड’ (मृत अवस्था में) लाया गया था। ईसीजी करने पर उनकी हार्ट बीट फ्लैट लाइन दिख रही थीं। उनके साथ आए वकीलों ने बताया कि काम करते समय वे अचानक गिर गए थे।परिजनों ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिवार के सदस्यों के अनुसार, अभिषेक को कोई ज्ञात बीमारी नहीं थी, जिससे उनकी अचानक मौत और भी चौंकाने वाली है।

अभिषेक के परिवार में उनके पिता लाल बहादुर सिंह, माता हीरामणि और बड़े भाई मोनू हैं। युवा बेटे की अचानक मौत से पूरा परिवार टूट गया है। परिवार अभिषेक की शादी की तैयारी कर रहा था और जनवरी 2026 में उनकी शादी का विचार था। इसके लिए अयोध्या और जौनपुर में लड़की भी देखी गई थी। इस दु:खद घटना ने खुशियों भरे माहौल को मातम में बदल दिया है।
Leave a comment