जलभराव, पेड़ गिरने और सीवर जाम जैसी समस्याएं
लगातार बारिश के बीच नगर निगम की टीम एक्टिव
लखनऊ। राजधानी में जारी मूसलाधार बारिश के चलते शहर के विभिन्न हिस्सों में जलभराव, पेड़ गिरने और सीवर जाम जैसी समस्याएं सामने आईं। इस परिस्थिति को देखते हुए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने नगर निगम की सभी टीमों को तुरंत फील्ड में एक्टिव होने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त के निर्देशानुसार, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी, जोनल सेनेटरी अधिकारी और उनके अधीनस्थ कर्मचारी फील्ड में लगातार सक्रिय नजर आए। शहर के सभी 8 जोन में टीमों ने जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और पंपिंग सेट लगाकर पानी की निकासी सुनिश्चित की। बारिश से कई इलाकों में पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आईं, जिनके निस्तारण के लिए नगर निगम के उद्यान विभाग की टीमों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पेड़ों को हटाया और रास्तों को साफ कराया, जिससे यातायात सुचारु रूप से बहाल हो सका।

कंट्रोल रूम से पूरे अभियान की लगातार मॉनिटरिंग
अभियंत्रण विभाग द्वारा नालों की सफाई का कार्य भी युद्धस्तर पर जारी रहा। कई प्रमुख मार्गों, चौराहों और निचले इलाकों में विशेष रूप से तैनात टीमें नाले और सीवरों की सफाई में जुटी रहीं, जिससे पानी का बहाव सामान्य हो सके और जलभराव की समस्या से नागरिकों को राहत मिले। इसके साथ ही, नगर निगम के कंट्रोल रूम से पूरे अभियान की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। कंट्रोल रूम में गठित विशेष निगरानी टीम को नागरिकों की शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। टोल फ्री नंबर 1533 के माध्यम से नागरिक अपने क्षेत्र की समस्याओं की सूचना दे सकते हैं, जिन पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार नगर निगम
नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि नगर निगम किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है, और टीमों को 24×7 फील्ड पर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और किसी समस्या की स्थिति में तुरंत नगर निगम से संपर्क करें।
Leave a comment