उपयोगकर्ताओं से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की नई स्कीम
पहले दिन डेढ़ लाख ने एक्टिवेट किया ‘FASTag वार्षिक पास’
मुंबई। ‘FASTag वार्षिक पास’ को पहले ही दिन उपयोगकर्ताओं से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। लगभग डेढ़ लाख उपयोगकर्ताओं ने वार्षिक पास खरीदकर उसे एक्टिवेट कर लिया।
सालाना FASTag की अच्छी प्रतिक्रिया, पहले ही दिन 1.4 लाख उपयोगकर्ताओं ने खरीदा वार्षिक पास! https://thh.newzo.in/Lnk/SRWR202508161143043022343230
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त, 2025 के अवसर पर आधिकारिक तौर पर FASTag वार्षिक पास लॉन्च कर दिया है। यह वार्षिक पास देश भर के चुनिंदा राष्ट्रीय राजमार्गों (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (NE) के लगभग 1,150 टोल प्लाजा पर मान्य है। ‘FASTag वार्षिक पास’ की आधिकारिक बुकिंग भी से शुरू हो गई। उपयोगकर्ता इसे घर बैठे ऑनलाइन बुक/एक्टिवेट कर सकते हैं। इस वार्षिक पास को पहले ही दिन उपयोगकर्ताओं से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

शाम तक खरीदे गए 1.4 लाख पास
वार्षिक पास को राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। बुकिंग के पहले दिन शाम 7 बजे तक लगभग 1.4 लाख उपयोगकर्ताओं ने वार्षिक पास खरीदकर उसे एक्टिवेट कर लिया। इसके अलावा, पहले दिन टोल प्लाजा पर लगभग 1.39 लाख लेनदेन दर्ज किए गए। बताया गया कि लगभग 20,000 से 25,000 उपयोगकर्ता लगातार राजमार्ग यात्रा ऐप का उपयोग कर रहे हैं और वार्षिक पास उपयोगकर्ताओं को टोल शुल्क में शून्य कटौती के एसएमएस प्राप्त हो रहे हैं। वार्षिक पास से यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रत्येक टोल प्लाजा पर एनएचएआई के अधिकारी और नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा, पास उपयोगकर्ताओं की शिकायतों के समाधान के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्पलाइन 1033 में 100 से अधिक अधिकारी जोड़कर इसे और सुदृढ़ किया गया है।
कैसे सक्रिय करें फास्टैग वार्षिक पास ?
सबसे पहले, उपयोगकर्ताओं को 3,000 रुपए का वार्षिक फास्टैग पास खरीदना होगा। यह एक साल या 200 यात्राओं के लिए वैध है। इसे NHAI की आधिकारिक वेबसाइट और राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप के माध्यम से खरीदा या सक्रिय किया जा सकता है। यह पास केवल निजी वाहनों जैसे कार, जीप या वैन के लिए ही मान्य है। इस पास का उपयोग व्यावसायिक वाहनों में नहीं किया जा सकता।
Leave a comment