ग्लोबल अवॉर्ड्स में मिली पहचान
वैश्विक बाजार में अपनी एक मजबूत जगह बनाने वाली सिंगल माल्ट व्हिस्की
भारतीय व्हिस्की ‘इंद्री’ ने दुनिया भर में लहराया परचम
नई दिल्ली। पिछले कुछ वर्षों में, भारत में बनी सिंगल माल्ट व्हिस्की ने वैश्विक बाजार में अपनी एक मजबूत जगह बनाई है। इसी कड़ी में, इंद्री (Indri) सिंगल माल्ट व्हिस्की ने अपनी पहचान को और भी ऊँचा उठाया है। हरियाणा के एक छोटे से गाँव इंद्री में बनी यह व्हिस्की, अपने लॉन्च के कुछ ही सालों के भीतर दुनिया के सबसे बड़े व्हिस्की ब्रांड्स में से एक बन गई है।

लगातार कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
इंद्री ने ‘व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स’ (Whiskies of the World Awards) में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किए हैं, जिसमें ‘वर्ल्ड्स बेस्ट व्हिस्की’ का ख़िताब भी शामिल है। यह लगातार दूसरी बार है जब इंद्री के दिवाली कलेक्टर एडिशन ने इस सम्मान को हासिल किया है। इसके अलावा, इंद्री को अमेरिकी प्लेटफॉर्म ‘वाइनपेयर’ (Winepair) द्वारा ‘बेस्ट न्यू वर्ल्ड व्हिस्की’ का भी सम्मान मिला है, जिससे यह साबित होता है कि पारंपरिक व्हिस्की बनाने वाले देशों के अलावा अब भारत भी इस क्षेत्र में एक बड़ा खिलाड़ी बन चुका है। इन पुरस्कारों ने न केवल इंद्री की क्वालिटी को मान्यता दी है, बल्कि भारतीय डिस्टिलरीज को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर एक नई पहचान भी दिलाई है।
क्या बात है जो ‘इंद्री’ को बनाती है इतना खास ?
इंद्री व्हिस्की को खास बनाने के पीछे कई कारण हैं:
आइंद्री भारत की पहली ट्रिपल कास्क (Triple Cask) सिंगल माल्ट व्हिस्की है। इसे तीन अलग-अलग प्रकार के लकड़ी के बैरल में परिपक्व किया जाता है:
एक्स-बोरबॉन (ex-bourbon): इसमें वेनिला और नारियल का स्वाद आता है।
एक्स-वाइन (ex-wine): यह व्हिस्की में शहद और काली मिर्च के नोट्स जोड़ता है।
पीएक्स शेरी कास्क (PX-Sherry Cask): यह गहरा एम्बर रंग और मीठे किशमिश का स्वाद देता है।
भारतीय जलवायु का फायदा: भारत की उपोष्ण कटिबंधीय (Subtropical) जलवायु व्हिस्की को स्कॉटलैंड जैसे देशों की तुलना में तेज़ी से परिपक्व करती है। जहाँ स्कॉटलैंड में एक व्हिस्की को 10-15 साल लगते हैं, वहीं भारत में 3-5 साल में ही वह उसी गुणवत्ता को पा लेती है। यह तेज प्रक्रिया भारतीय सिंगल माल्ट व्हिस्की को एक अनूठा और गहरा स्वाद देती है।
भारतीय जौ (Barley): यह व्हिस्की राजस्थान के स्वदेशी जौ से बनाई जाती है, जो इसे एक अलग और समृद्ध स्वाद देता है।

इंद्री की खास बातें: यह भारत में निर्मित एक प्रीमियम सिंगल माल्ट व्हिस्की है। इसे पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 2021 में लॉन्च किया था। लॉन्च होने के बाद से ही इंद्री ने 14 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं।भारत में यह व्हिस्की प्रीमियम स्पिरिट्स सेगमेंट में एक क्रांति ला रही है।
स्कॉच व्हिस्की को दी कड़ी टक्कर
रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 में पहली बार, भारतीय सिंगल माल्ट व्हिस्की की बिक्री स्कॉच व्हिस्की से भी आगे निकल गई है। लोग अब स्कॉच की जगह भारतीय सिंगल माल्ट व्हिस्की को पसंद कर रहे हैं, जिसका एक बड़ा कारण इंद्री जैसे ब्रांड की बढ़ती लोकप्रियता है। इंद्री ने लॉन्च होने के सिर्फ दो सालों में ही एक लाख से ज्यादा बोतलें बेचकर एक मील का पत्थर हासिल किया है, जिससे यह दुनिया में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले सिंगल माल्ट ब्रांड्स में से एक बन गया है। यह इंद्री की सफलता सिर्फ एक ब्रांड की नहीं, बल्कि भारतीय व्हिस्की उद्योग की सफलता का प्रतीक है। इससे यह स्पष्ट होता है कि क्वालिटी, इनोवेशन और भारतीयता का सही मिश्रण किसी भी उत्पाद को विश्व मंच पर स्थापित कर सकता है।
इंद्री (Indri) व्हिस्की को कई ग्लोबल अवार्ड्स में बेहतरीन पहचान मिली है, जिनमें मियामी ग्लोबल स्पिरिट अवार्ड्स 2025 में “बेस्ट वर्ल्ड व्हिस्की” का पुरस्कार और व्हिस्कीज़ ऑफ़ द वर्ल्ड अवार्ड्स में गोल्ड मेडल जीतना शामिल है। भारत की इस व्हिस्की ने कई विदेशी ब्रांडों को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की में अपना नाम दर्ज कराया है।
इंद्री की कुछ प्रमुख ग्लोबल उपलब्धियां:
मियामी ग्लोबल स्पिरिट अवार्ड्स 2025: इंद्री-ड्रू सिंगल माल्ट को इस प्रतियोगिता में स्कॉटलैंड, जापान और अमेरिका के प्रतिष्ठित ब्रांडों को पीछे छोड़ते हुए “बेस्ट वर्ल्ड व्हिस्की” का खिताब मिला।
व्हिस्कीज़ ऑफ़ द वर्ल्ड अवार्ड्स 2024: इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में एक बार फिर गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले 2023 में भी इसने “बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड” का पुरस्कार जीता था।
न्यूयॉर्क इंटरनेशनल स्पिरिट्स प्रतियोगिता: इंद्री-ड्रू सिंगल माल्ट को इस प्रतियोगिता में “इंडिया व्हिस्की ऑफ़ द ईयर” के रूप में मान्यता मिली है।
Leave a comment