बहुत ही पुण्य का कार्य है किसी की मदद करना, अपना रक्त देना
जरूरतमंद महिला के लिए महात्मा मनजीत ने किया रक्तदान
~भूपेन्द्र कुमार
बिजनौर। संत निरंकारी मिशन बिजनौर ब्रांच के महात्मा मनजीत सिंह चौधरी पुत्र रमेश चौधरी ने जिला अस्पताल पहुंचकर अस्पताल के लिए भर्ती एक महिला को अपना ब्लड डोनेट किया।
जानकारी के अनुसार ग्राम गोपालपुर निवासी गजेंद्र सिंह की पत्नी नूतन जिला अस्पताल में भर्ती हैं। उनका ऑपरेशन होना है। उससे पहले उन्हें ब्लड की आवश्यकता थी। जैसे ही मनजीत चौधरी को इस बारे में पता लगा, उन्होंने तुरन्त जिला अस्पताल पहुंचकर अपना ब्लड डोनेट किया। रक्तदान बहुत ही पुण्य का काम है, क्योंकि रक्तदान महादान। किसी को अपना रक्त देना, किसी की मदद करना बहुत ही पुण्य का कार्य है। ईश्वर ऐसे ही पुण्य कार्यों से खुश होते हैं और हमें समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है।

Leave a comment