छेड़छाड़ और शारीरिक संबंध बनाने को दबाव डालने का आरोप
सास, जेठ और जेठ के बेटे ने मिलकर उसे घर से निकाला
पति की मृत्यु के बाद बहू को प्रताड़ित कर रहा जेठ
~ Geetanjali singh
बाराबंकी। पति की मौत के बाद संपत्ति के लालच में ससुराल वालों द्वारा एक बहू को बेरहमी से प्रताड़ित करने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने जेठ पर छेड़छाड़ और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी गई और झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश भी की गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बाराबंकी के कोतवाली नगर क्षेत्र की है। अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ रहने वाली पीड़िता ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद उनके जेठ पामेश उन पर बुरी नजर रखते थे। वह अक्सर जबरन उनके कमरे में घुस आते और छेड़छाड़ करते, साथ ही जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालते थे। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो जेठ ने कहा कि अगर वह उनकी बात मान लेगी तो वह उसे रानी बनाकर रखेंगे, नहीं तो उसे घर से निकाल देंगे और कोई उनका कुछ नहीं कर पाएगा।
पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर पामेश और उनके बेटे यश ने उसे मारा-पीटा और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। 28 जून 2025 को पीड़िता की सास, जेठ और जेठ के बेटे ने मिलकर उसे घर से निकाल दिया था। पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति के कारोबार में भी शामिल थी और उसे बखूबी संभालती थी।
रिपोर्ट दर्ज, पुलिस कार्रवाई का इंतजार
पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली नगर थाने में ससुराल वालों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। चौकी इंचार्ज संजीव प्रकाश ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। अब यह देखना बाकी है कि पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ क्या सख्त कदम उठाती है।
Leave a comment