आँखों की समस्या से ग्रस्त बच्चों के लिए वरदान साबित होगा अभियान
बच्चों की आंखों के लिए रेड क्रॉस का सराहनीय कदम
फ़तेहपुर। बच्चों की आंखों के बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, फतेहपुर और जगदम्बा आई क्लीनिक ने मिलकर एक स्कूल नेत्र परीक्षण अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का शुभारंभ आज, 1 सितंबर 2025 को प्राथमिक विद्यालय पनी द्वितीय से किया गया।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, उत्तर प्रदेश के कार्यकारी सदस्य और फतेहपुर के चेयरमैन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने इस पहल का नेतृत्व किया। अभियान के पहले दिन, जगदम्बा आई क्लीनिक के नेत्र विशेषज्ञ विवेक कुमार अग्निहोत्री ने 33 बच्चों की आँखों की जांच की।

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि यह अभियान उन बच्चों के लिए एक वरदान साबित होगा, जिन्हें आँखों की समस्या है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन बच्चों को परीक्षण के बाद चश्मे की जरूरत होगी और जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें जगदम्बा आई क्लीनिक द्वारा निःशुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर, प्रमुख सहयोगी अंजली, इंचार्ज प्रधानाध्यापक रोहित सिंह और विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे। इस तरह की पहल से न केवल बच्चों की आँखों की समस्याओं का समय पर पता चलेगा, बल्कि उन्हें सही इलाज और देखभाल भी मिल सकेगी।
Leave a comment