4-5 अक्टूबर को होगा भव्य आयोजन
हरिद्वार में चित्रांश बंधुओं को मिला ‘भगवान श्री चित्रगुप्त घाट’
हरिद्वार। समस्त चित्रांश बंधुओं के लिए यह एक बेहद गौरव और खुशी का क्षण है। सरवानंद घाट के पास अब भगवान श्री चित्रगुप्त जी के नाम पर एक अलग घाट होगा।
दरअसल 24 अगस्त 2025 को हरिद्वार में हुई एक बैठक में यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुद्रपुर और हल्द्वानी से आए कायस्थ बंधुओं ने हिस्सा लिया।

इस निर्णय से कायस्थ समाज को अब हरिद्वार में अपनी एक विशेष पहचान और स्थान मिल गया है। यह घाट न केवल पूजा-अर्चना के लिए एक पवित्र स्थल बनेगा, बल्कि यहां आने वाले चित्रांश परिवार के सदस्यों के लिए विश्राम करने की भी सुविधा होगी।

भव्य कार्यक्रम की घोषणा
इस शुभ अवसर को यादगार बनाने के लिए, 4 और 5 अक्टूबर को द्वितीय भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा, कथा और एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन इसी नए ‘भगवान श्री चित्रगुप्त घाट’ पर किया जाएगा। आयोजकों ने सभी चित्रांश परिवारों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।
यह जानकारी देते हुए मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी कायस्थ बंधुओं से अनुरोध किया है कि वे इस खुशखबरी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, ताकि हर चित्रांश परिवार को इस नए घाट के बारे में पता चले और वे इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि यह पूरे समाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए।
संपर्क जानकारी:
मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव– मोबाइल नंबर: 8788489569
Leave a comment