newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया, कैसे बनें ‘अपना डॉक्टर अपने आप’

सदाबहार अस्पताल में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

हम कैसे कर सकते हैं बिना किसी दवा के स्वयं अपनी चिकित्सा

बिजनौर। सदाबहार अस्पताल, बख्शीवाला, बिजनौर में योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट, साकेत कॉलोनी, सिविल लाइन द्वितीय द्वारा एक दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को बिना दवाओं के प्राकृतिक तरीकों से स्वस्थ रहने के बारे में जागरूक करना था।

शिविर का शुभारंभ ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश कुमार ने किया। मुख्य वक्ता डॉ. नरेंद्र सिंह ने ‘अपना डॉक्टर अपने आप’ विषय पर गहनता से प्रकाश डाला और बताया कि कैसे हम बिना किसी दवा के स्वयं अपनी चिकित्सा कर सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि शरीर की सभी बीमारियों का मुख्य कारण एसिडिक भोजन है। यदि हम एसिडिक से अल्कलाइन (क्षारीय) भोजन की ओर बढ़ते हैं, तो हम सभी बीमारियों से मुक्त हो सकते हैं। उन्होंने प्रकृति की ओर लौटने और स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

प्रयागराज से आए राजीव यादव ने क्षारीय और अम्लीय भोजन के महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने क्षारीय परीक्षण कर रोगों से मुक्ति पाने के उपाय बताए और प्राकृतिक वनस्पतियों से अल्कलाइन वॉटर बनाने की विधि भी सिखाई।

सदाबहार अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मसूद जावेद सिद्दीकी ने शिविर में आए सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने डॉ. नरेंद्र सिंह और श्री राजीव यादव को जलपान और नाश्ता कराकर धन्यवाद दिया और अनुरोध किया कि वे भविष्य में भी इसी तरह समाज को बिना दवाओं के स्वस्थ रहने के तरीकों से लाभान्वित करते रहें।

इस अवसर पर, सदाबहार अस्पताल के कई डॉक्टर और कर्मचारी उपस्थित थे, जिनमें डॉ. राहत, डॉ. ताल्हा, डॉ. अफीफा, डॉ. उसरा, अल्मास फातिमा, डॉ. आसिफ मलिक, डॉ. नीलम, आरिफ, विवेक, रोहित, अश्विनी, लकी, राजा, मोहम्मद शमशेर, और मीर हसन शामिल थे। शिविर का समापन सभी को धन्यवाद देकर किया गया।

Posted in , , , ,

Leave a comment