newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

प्रिय भूपेन्द्र,
जन्मदिन पर आशीर्वाद सहित बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…

निरंकारी मिशन से जुड़कर आप जिस तरह से समाज में प्रेम, सद्भाव और मानवता का संदेश फैला रहे हैं, वह वाकई प्रेरणादायक है। पत्रकारिता के क्षेत्र में आपकी मेहनत और निष्पक्षता काबिले-तारीफ है। आप सिर्फ खबरें नहीं लिखते, बल्कि समाज की बेहतरी के लिए एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास भी करते हैं। आपकी लेखनी में सच्चाई और साहस दोनों झलकते हैं।

इस खास दिन पर, हम ईश्वर से आपके सुखद, स्वस्थ और सफल जीवन की कामना करते हैं। आप इसी तरह सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहें और समाज को नई दिशा देते रहें। सद्गुरु माता सुदीक्षा सविंदर, हरदेव जी महाराज जी की असीम कृपा बनी रहे।

कुछ पंक्तियाँ आपके लिए:
> “कलम से लिखते रहें आप समाज की सच्चाई,
> हर ख़बर में दिखे आपकी सादगी और भलाई।
> सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव सिंह जी महाराज की कृपा सदा आप पर बरसे,
> खुशियों का हर पल आपकी झोली में बरसे।”

> “ये दिन ये महीना ये तारीख़ जब जब आई,
> हम ने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई,
> हर शमा पे लिख दिया नाम आपका,
> इसकी रोशनी में चाँद जैसी सूरत समाई।”

जन्मदिन मुबारक हो!

Posted in , , , , ,

Leave a comment