newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिलासपुर (छत्तीसगढ़): धार्मिक आस्था के केंद्र रतनपुर महामाया मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्रि की भीड़ के बीच चाकूबाजी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। आपसी झगड़े में कुछ युवकों ने दो अन्य युवकों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे श्रद्धालुओं के बीच हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।घटना की सूचना मिलते ही मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों और पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को संभाला और मामले की जांच शुरू की।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, आपसी विवाद के बाद युवकों ने एक-दूसरे पर चाकू से वार किया। हमले में घायल हुए दोनों युवकों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह वारदात रतनपुर थाना क्षेत्र में घटित हुई और पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।

घटना ऐसे समय में हुई है जब नवरात्रि के सप्तमी दिवस पर मंदिर में माँ कालरात्रि की पूजा के लिए भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। बिलासपुर जिले के सबसे बड़े आस्था केंद्र मां महामाया मंदिर में इस बार 31 हजार से अधिक ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए गए हैं और लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बावजूद मंदिर परिसर में इस तरह की घटना होना चिंता का विषय है।

Posted in , ,

Leave a comment