प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण कर दी पुष्पांजलि
गांधी और शास्त्री जयंती पर जाट बाल विद्यालय में विशेष कार्यक्रम
बिजनौर: शहर के जाट बाल विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके पश्चात, उन्होंने और सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की और उनके महान योगदान को याद किया।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रधानाचार्य अनिता सैनी सहित सुनीता सिंह, राशि शर्मा, राखी, शिवानी, और शिल्पी चौधरी शामिल थे। इन सभी के साथ-साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

वक्ताओं ने दोनों महान नेताओं के जीवन सिद्धांतों और देश के प्रति उनके अमूल्य समर्पण पर प्रकाश डाला और सभी को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
Leave a comment