newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। राजकीय नर्सेस संघ की नयी कार्यकारिणी में 14 वीं बार प्रदेश महामंत्री पद पर अशोक कुमार निर्विरोध चुने गये हैं।बलरामपुर अस्पताल स्थित नर्सेस कार्यालय पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कई संगठनों के प्रतिनिधि अपनी शुभकामनाएं देने पहुंचे।

इस दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री एवं डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय ने नयी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इसके अलावा अन्य संगठनों के कर्मचारी नेताओं ने अपने बयान में कहा कि नर्सेस की कई समस्याओं को दूर कराने में नयी कार्यकारिणी काफी समक्ष है। इस मौके पर नर्सेस संघ के पदाधिकारियों में गीतान्शु वर्मा कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

Posted in ,

Leave a comment