newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

राजा का ताजपुर/बिजनौर। जिला सेवायोजन कार्यालय बिजनौर के सहयोग से शुक्रवार को राजा के ताजपुर स्थित आरजीएनपी इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की करीब 45 कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें लार्सन एंड टर्बो, हीरो मोटर्स, मदरसन, टाटा, होली हर्ब्स, पुखराज हेल्थ केयर, और चैतन्य माइक्रोफिन जैसी प्रमुख कंपनियाँ शामिल थीं। मेले में करीब 2500 युवक-युवतियों ने भाग लिया, जिनमें से 1325 प्रतिभागियों को मौके पर ही ‘जॉब ऑफर लेटर’ प्रदान किए गए।

मेले का शुभारंभ धामपुर विधायक श्री अशोक राणा ने किया। उन्होंने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी पंकज चौधरी, जयदेव सिंह आर्य (प्रबंध निदेशक, आरजीएनपी इंटर कॉलेज), और विद्यालय के प्रधानाचार्य एमपी सिंह ने फूलमाला पहनाकर और बैज लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि विधायक अशोक कुमार राणा ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप, क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने ज़ोर दिया कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोज़गार देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और ऐसे रोजगार कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहेंगे।

विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, और समूह गान सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। श्रीमती अर्चना सिंह, गुलनाज, मुस्कान, और वंशिका ने इन प्रस्तुतियों में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन आईटीआई बिजनौर के प्रधान सहायक राकेश शर्मा ने किया। इस दौरान, विद्यालय के पूर्व छात्र अंश डबास को सम्मानित किया गया, जिन्होंने प्रदेश स्तर की शतरंज प्रतियोगिता में भाग लिया था और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में तीन पदक जीते थे।

प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी पंकज चौधरी ने उपस्थित कंपनियों को निर्देश दिए कि वे उपस्थित छात्र-छात्राओं और प्रतिभागियों को संपूर्ण जानकारी निःशुल्क प्रदान करें।
इस रोजगार मेला को सफल बनाने में जिला सेवायोजन कार्यालय बिजनौर की टीम, राजकीय आईटीआई बिजनौर की टीम, आरजीएनपी डिग्री कॉलेज ताजपुर की प्राचार्या श्रीमती निर्देश चौहान, सत्यवीर सिंह, दिग्विजय यादव, देवेंद्र सिंह, लक्ष्मण यादव, दीपक कुमार जोशी, मनोज कुमार, श्रीमती अर्चना सिंह, गुलनाज, मुस्कान, वंशिका, करण सिंह, ग्राम पंचायत राजा के ताजपुर के प्रधान हाजी शमशाद अहमद, मुकेश कुमार, गौरव कुमार, और जिला सेवायोजन कार्यालय बिजनौर से आशा जी का विशेष योगदान रहा।

Posted in , ,

Leave a comment