newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर: प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर की एक शोकसभा बुधवार को आर्य समाज परिसर स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। इस दौरान मेरठ से प्रकाशित दैनिक हिंदू समाचार पत्र के संपादक श्री महावीर प्रसाद शशि (91 वर्ष) के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया गया।

संगठन के राष्ट्रीय सचिव एवं दैनिक हिंदू के जिला प्रभारी डॉ. सत्येंद्र शर्मा अंगिरस ने बताया कि बीमारी के चलते रविवार को श्री शशि का निधन हो गया। उनके वरिष्ठ पुत्र मुकेश गोयल सहित अन्य परिजनों द्वारा उनका अंतिम संस्कार गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट पर किया गया। पत्रकार जगत में उन्हें आदरपूर्वक “बाबूजी” के नाम से जाना जाता था।स्वर्गीय श्री शशि जी ने पत्रकारिता के दौरान गोरक्षा आंदोलन का भी नेतृत्व किया था और पत्रकारिता के मजबूत स्तंभ के रूप में नई पीढ़ी को सच्ची पत्रकारिता के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बैठक में उन्हें सशक्त लेखनी और निष्पक्ष विचारधारा के लिए याद किया गया।शोकसभा में दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दु:ख सहने का साहस प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष आलोक भारद्वाज, नवीन गर्ग, अवनीश गौड़, अबरार अहमद, दीपेंद्र त्यागी, हैदर अली, चंद्रमणि एवं आशीष शर्मा आदि मौजूद रहे।

Posted in , ,

Leave a comment