विधानसभा से सड़क तक मुद्दा उठाने का ऐलान
“बिजनौर में मृतक BLO परिवारों से मिले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष
अजय राय का योगी सरकार पर तीखा हमला: “अमानवीय दबाव से BLOs की आत्महत्या अस्वीकार्य
~ भूपेंद्र निरंकारी
बिजनौर। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR-2025) के कार्यभार से उपजे मानसिक तनाव के कारण बिजनौर जिले में दो बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) द्वारा की गई आत्महत्या के बाद, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मृतक परिवारों से मुलाकात की।

शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025 को शोक-संतप्त परिवारों के बीच पहुंचे श्री राय ने कहा कि लोकतंत्र के आधार बीएलओ पर डाला जा रहा यह अमानवीय कार्यभार अस्वीकार्य है और इसके लिए सीधे तौर पर योगी सरकार की गलत नीतियाँ जिम्मेदार हैं।

संवेदना यात्रा: भरेकी और धामपुर
श्री राय सबसे पहले किरतपुर ब्लॉक के ग्राम भरेकी पहुंचे, जहाँ उन्होंने स्वर्गीय श्री राजवीर सिंह के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। इसके उपरांत, वे धामपुर गए और मोहल्ला बड़वान निवासी स्वर्गीय श्रीमती शोभा रानी (पत्नी श्री कृपाल सिंह सैनी) के घर पर परिवार के सदस्यों से मिलकर गहरा दु:ख व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

हमारे लोकतंत्र के सिपाही हैं बीएलओ: अजय राय
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “बीएलओ हमारे लोकतंत्र के सिपाही हैं, और इन्हें कार्यभार के नाम पर मानसिक यातना दी जा रही है। प्रदेश में कई बीएलओ अपनी जान गंवा चुके हैं। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को विधानसभा से लेकर सड़क तक मजबूती से उठाएगी।

“उन्होंने प्रदेश सरकार से तत्काल मांगें पूरी करने की मांग करते हुए कहा कि…
- मृतक BLO परिवारों को पर्याप्त आर्थिक मुआवजा दिया जाए।
- SIR कार्य का अत्यधिक बोझ तुरंत कम किया जाए। बीएलओ को मानसिक स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध कराया जाए।
- अत्यधिक दबाव बनाने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रीमती हैनरीता राजीव सिंह, पूर्व आईएएस अधिकारी आर के सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave a comment