newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर/ धामपुर। विगत दिनों धामपुर निवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री शोभा रानी की असामयिक मृत्यु पर, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ एवं आंगनबाड़ी व सहायिका कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने उनके घर पहुंचकर गहरा शोक व्यक्त किया और परिजनों को ढाढ़स बंधाया। दिवंगत शोभा रानी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की ड्यूटी में लगी हुई थीं।

संगठन के मंडल अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र शर्मा ‘अंगिरस’, महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष वेत्रलता शर्मा, और आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की जिलाध्यक्ष शीला देवी सहित अन्य पदाधिकारी उनके निवास पर पहुंचे। पदाधिकारियों ने शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए आश्वासन दिया कि इस दु:खद घड़ी में पूरा आंगनबाड़ी संगठन उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि विभाग एवं संगठन की ओर से जो भी संभव सहयोग होगा, वह शीघ्र ही परिवार को उपलब्ध कराया जाएगा।

Posted in ,

Leave a comment