newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। अभिभावक संघ ने जिले के सभी बोर्ड के स्कूलों का समय 10 से 3 कराये जाने की मांग उठाई है। इस संबंध में अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन भरत विहार स्थित एड शिवाली सिंह के निवास पर हुआ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष नृपेंद्र देशवाल ने कहा कि कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा आने के कारण गांव देहात से आने वाले बच्चों व टीचर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और छोटी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों को जल्दी स्कूल भेजना सुरक्षित नहीं है। उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध करते हुए जिले के सभी बोर्ड के स्कूलों का समय 10 से 3 कराये जाने की मांग उठाई।

बैठक का संचालन कर रहे संघ के सचिव अभिषेक वत्स ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि प्ले स्कूल से ले कर कक्षा 5 तक के बच्चों का अवकाश घोषित हो और बाकी कक्षाओं के समय को बढ़ा कर शुभ 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाए, जिससे बच्चे और अध्यापक कोहरे के चलते दुर्घटना से सुरक्षित रहें और ठंड के प्रकोप से बच सकें। बैठक में अतुल विक्रम सिंह, शिवाली सिंह, जया अग्रवाल, सीमा भारती, सीमा सिंह, गुलशेर आलम, खालिद, मोहित, विक्रांत, अजहर आदि मौजूद रहे।

Posted in , ,

Leave a comment