इस्लामपुर दास में रेडियो संदेश 89.6 ने ‘सेहत सही लाभ कई’ अभियान के तहत ग्रामीणों को किया जागरूक
सर्दियों में सेहत का रखें ख्याल, सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव: रेडियो संदेश
~ भूपेंद्र निरंकारी
बिजनौर। कुंवर सत्यवीरा इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा संचालित रेडियो संदेश 89.6 ने जन जागरूकता की अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ग्राम इस्लामपुर दास में एक विशेष जागरूकता बैठक का आयोजन किया। श्री नरेश शर्मा के आवास पर आयोजित इस बैठक का मुख्य विषय ‘सेहत सही लाभ कई’ रहा, जिसमें कड़ाके की ठंड से होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बदलते मौसम में सावधानी जरूरी
रेडियो टीम के सदस्य मनोज यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में बढ़ती ठंड के कारण सर्दी, जुकाम, वायरल बुखार और कोल्ड एलर्जी जैसी समस्याएं तेजी से पनप रही हैं। इन बीमारियों के लक्षण दिखते ही तुरंत सही उपचार लेना आवश्यक है, अन्यथा यह गंभीर रूप ले सकती हैं।
खान-पान और पहनावे पर दें ध्यान
टीम के सदस्य सुनील भारद्वाज ने सुरक्षात्मक उपाय साझा करते हुए बताया कि ठंड के प्रकोप से बचने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े, कैप और मफलर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि बेहतर इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) के लिए पोषण युक्त आहार लें। ताजा भोजन, हरी सब्जियां और मौसमी फलों को अपनी डाइट में शामिल करें ताकि शरीर बीमारियों से लड़ने के लिए सक्षम बना रहे।

ग्रामीणों की उत्साहजनक उपस्थिति
इस जागरूकता अभियान में गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से प्रभाकर शर्मा, इसरार अहमद, शाहना, मोनू, योगेंद्र सिंह, हर्ष कुमार, जलील अहमद, राजवीर सिंह और हरिराम शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेडियो टीम से श्यामल मंडल, मनोज यादव और डॉ. शबनम का विशेष सहयोग रहा।
संस्थान के पदाधिकारियों ने दी बधाई
रेडियो सचिव स्वाति वीरा एवं निदेशक डॉ. अमित कुमार बंसल ने रेडियो संदेश की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना रेडियो संदेश का प्राथमिक लक्ष्य है और इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है।
Leave a comment