पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दिखाई हरी झंडी
07 जनवरी से आमजन और पर्यटकों के लिए होगी नियमित सेवा
पर्यटन को नई ऊंचाई: ‘लखनऊ दर्शन’ इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा का शुभारंभ
~ शैली सक्सेना
लखनऊ, (06 जनवरी 2026)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पर्यटन परिदृश्य में मंगलवार को एक ऐतिहासिक पहल जुड़ गई, जब पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने 1090 चौराहे से ‘लखनऊ दर्शन’ इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अत्याधुनिक, पर्यावरण अनुकूल बस सेवा राजधानी की ऐतिहासिक विरासत, सांस्कृतिक वैभव और आधुनिक स्वरूप को एक ही यात्रा में पर्यटकों के सामने प्रस्तुत करेगी।
07 जनवरी से आम जनता के लिए खुलेगा ‘लखनऊ दर्शन’
पर्यटन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) द्वारा संचालित यह सेवा 07 जनवरी 2026 से नियमित रूप से प्रारंभ होगी। बस प्रतिदिन दो पालियों—सुबह और शाम में 1090 चौराहे से रवाना होगी, जिससे शहरवासी और देश-विदेश से आने वाले पर्यटक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और आरामदायक भ्रमण कर सकेंगे।

‘विकास भी, विरासत भी’ की सजीव तस्वीर है लखनऊ दर्शन
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि लखनऊ दर्शन बस सेवा राजधानी की पहचान को पर्यटन मानचित्र पर और सशक्त बनाएगी। विधानसभा, रेजीडेंसी, अंबेडकर पार्क, यूपी दर्शन पार्क सहित प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण पर्यटकों को एक समृद्ध अनुभव प्रदान करेगा। यह पहल स्मार्ट सिटी लखनऊ में पर्यावरण अनुकूल और जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्लांटेबल सीड पेपर टिकट: यादगार भी, जिम्मेदार भी
पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस बस सेवा में यात्रियों को प्लांटेबल सीड पेपर टिकट दिया जाएगा, जिसमें तुलसी के बीज शामिल होंगे। यात्री इन्हें अपने घर में बो सकेंगे। यह पहल रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म और सस्टेनेबल पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ यात्रा को यादगार बनाएगी।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से टिकट की सुविधा
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन ई-टिकट बुकिंग और यात्रा स्थल से ऑफलाइन टिकट की व्यवस्था की गई है। इच्छुक पर्यटक यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट http://www.upstdc.co.in के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं। बस में यात्रा के दौरान टूर गाइड भी उपलब्ध रहेंगे।

पर्यटकों की सुविधा अनुसार टूर पैकेज का चयन
यूपीएसटीडीसी के प्रबंध निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि—
वयस्क (12 वर्ष से अधिक): ₹500 प्रति व्यक्ति
बच्चे (05 से 12 वर्ष): ₹400 प्रति व्यक्ति
31 जनवरी तक टिकट बुकिंग पर 10% की विशेष छूट
आने वाले समय में पूरी बस बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल तक विस्तार की योजना
पर्यटन मंत्री ने कहा कि भविष्य में ‘लखनऊ दर्शन’ बस सेवा को राष्ट्र प्रेरणा स्थल तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पित यह स्थल लखनऊ की विरासत श्रृंखला की नवीन कड़ी है। बढ़ती पर्यटक संख्या को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा।

यूनेस्को की ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ़ गैस्ट्रोनॉमी’ बना लखनऊ
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि लखनऊ का यूनेस्को की ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ़ गैस्ट्रोनॉमी’ के रूप में चयनित होना प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। यह उपलब्धि लखनऊ की समृद्ध पाक-परंपरा, खान-पान की विविधता और सांस्कृतिक रचनात्मकता को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाती है।
टूर एंड ट्रेवल विशेषज्ञों ने किया अनुभवात्मक भ्रमण
‘लखनऊ दर्शन’ की औपचारिक शुरुआत के अवसर पर टूर एंड ट्रेवल उद्योग से जुड़े 24 विशेषज्ञों ने डबल डेकर बस में यात्रा की। इस अनुभवात्मक भ्रमण के माध्यम से सुविधाओं, मार्ग, समयबद्धता और पर्यटक अनुभव का प्रत्यक्ष मूल्यांकन किया गया।
पर्यटकों में दिखा जबरदस्त उत्साह
डबल डेकर बस को लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
अमर (लखनऊ) ने कहा कि बस की ऊंचाई से शहर का नजारा बेहद आकर्षक है।
आकाश सिंह (अमेठी) ने इसे अपने लिए एक नया और यादगार अनुभव बताया।
रामजी द्विवेदी (हरदोई) ने कहा कि बस के अंदर से बाहर का दृश्य साफ और मनोहारी दिखता है।
पीयूष त्रिपाठी (प्रयागराज) ने इस पहल को लखनऊ की खूबसूरती को नए अंदाज में देखने का अवसर बताया।
अधिकारियों और मीडिया के प्रति आभार
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इस पहल की सफलता के लिए महानिदेशक पर्यटन राजेश कुमार द्वितीय, यूपीएसटीडीसी एमडी आशीष कुमार एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों की सराहना की। साथ ही, इस ऐतिहासिक पहल को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग देने वाले मीडिया बंधुओं के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।
Leave a comment