बिजनौर में जनवरी से जारी सेवा ने पेश की मिसाल
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़ाया उत्साह
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर डॉ. मोहित शर्मा की ‘निशुल्क कुल्हड़ चाय सेवा’ का भव्य समापन
बिजनौर (भूपेंद्र निरंकारी)। ठिठुरती ठंड में आमजन को गर्माहट पहुँचाने के पावन उद्देश्य से जनवरी के प्रथम सप्ताह से शुरू की गई डॉ. मोहित शर्मा की ‘निशुल्क कुल्हड़ चाय सेवा’ का वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर विधिवत समापन हो गया। साहित्य विहार कॉलोनी निवासी डॉ. मोहित शर्मा द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली इस सेवा ने इस बार भी जनपद में समाज सेवा का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है।

गणमान्य व्यक्तियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
निशुल्क सेवा के समापन अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राजीव सिसोदिया उपस्थित रहे। उनके साथ सांध्य दैनिक ‘चिंगारी’ के प्रधान संपादक सूर्यमणि रघुवंशी और भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर गौतम सहित कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की। उपस्थित अतिथियों ने डॉ. शर्मा के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि सर्दी के इस मौसम में कुल्हड़ वाली गर्म चाय न केवल शरीर को गर्माहट देती है, बल्कि यह सेवा भाव समाज के अन्य लोगों के लिए भी एक बड़ी प्रेरणा है।

टीम वर्क और सहयोग को दिया श्रेय
समापन समारोह के दौरान डॉ. मोहित शर्मा ने भावुक होते हुए कहा कि बिना जनसहयोग के कोई भी सामाजिक अनुष्ठान संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि यह सेवा महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि को समर्पित रहती है और इस वर्ष भी उन्हीं के चरणों में सेवा अर्पण कर समापन किया गया है। उन्होंने अपनी पूरी टीम और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया जिन्होंने दिन-रात इस सेवा को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

इन सहयोगियों का रहा विशेष योगदान
सेवा के अंतिम दिन व्यवस्था संभालने और जन-जन तक चाय पहुँचाने में पंकज शर्मा, राजीव कश्यप, राजीव शर्मा दानी, दीपक कुमार, दिनेश कुमार शर्मा, प्रो. अजय राणा, शरद शर्मा, सिद्धार्थ लंकेश, मयंक, पारस वत्स, पवन कुमार शर्मा, सुनील भारद्वाज और विजयपाल सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।
साहित्य विहार कॉलोनी और आस-पास के क्षेत्र में यह चाय सेवा चर्चा का केंद्र बनी रही, जहाँ प्रतिदिन सैकड़ों लोगों ने इस सेवा का लाभ उठाया।
Leave a comment